ज़रा हटके

दुल्हन ने कहा मेहमानों के खाने का खर्चा नहीं उठा सकती, खाने से लेकर हनीमून तक के मांगे पैसे

Bride charges guests for food In Hindi: शादी पार्टियों में जाना किसे अच्छा नहीं लगता? खासकर वहां मिलने वाले टेस्टी खानों के शौकीन इतने होते हैं कि कई बार वहां बिना बुलाये भी लोग आकर खाने का मजा ले लेते हैं। लोग भी इस मामले में कभी कोई कंजूसी नहीं करते और बड़ी खुशी से लोगों को अपनी शादी में बुलाकर दिल खोलकर खर्चा करते नजर आते हैं। लेकिन क्या अपने कभी किसी ऐसी शादी की दावत के बारे में सुना है जहां मेहमानों से खाने के पैसे वसूल किये जायें। ऐसी एक शादी आजकल खूब चर्चा बटोर रही है जहां दुल्हन ने गेस्ट्स से ही खाने के पैसे चुकाने की डिमांड रख दी।

दुल्हन की दोस्त ने शेयर किया वाकया(Bride charges guests for food In Hindi)

एक रेडिट यूजर ने अपनी पोस्ट में बताया, कि उसकी दोस्त ने अपनी शादी में मेहमानों से खाने के रुपये मांगे। उस का कहना था कि वो और उसके पति रिसेप्शन का खर्च नहीं उठा पा रहे थे इसलिए मजबूरी में उन्हें ऐसा करना पड़ा। यूजर ने लिखा- “इंविटेशन पर दुल्हन ने कहा कि हम भोजन का खर्च उठाने में असमर्थ हैं, इसलिए प्रति व्यक्ति खाने की प्लेट 99 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 7,300 रुपये होगी।” दुल्हन की दोस्त ने बताया कि शादी का वेन्यू उसके घर से काफी दूर था। वहां पहुंचने के लिए उसे चार घंटे ड्राइव करनी पड़ी। जिससे उसका पेट्रोल और समय दोनों बर्बाद हुआ।

हनीमून के लिए भी मांग लिए पैसे

दुल्हन की दोस्त ने बताया कि शादी वाली जगह एक बॉक्स लगाया गया था, जिस पर गेस्ट से पैसे डालने की अपील लिखी थी। बॉक्स पर लिखा था- ‘गेस्ट कपल के हनीमून, बेहतर भविष्य और नए घर के लिए पैसे डाल सकते हैं।’ पोस्ट पर यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट्स किये। एक ने कहा वो ऐसे दोस्त की शादी की में कभी नहीं जाएगा। भले ही वो उसका बेस्ट फ्रेंड क्यों ना हो। वहीं कुछ लोगों ने उन्हें सपोर्ट करते हुए यह भी कहा शायद उनके पास सच में पैसे ना हों।

Facebook Comments
Puja Kumari

Recent Posts

स्किन केयर सीक्रेट: भाप लेने के फायदे और तरीका!

Face Steam Ke Fayde: फेस स्टीम करने से चेहरे को कई प्रकार के फायदे मिलते…

4 days ago

टैरो कार्ड्स की मदद से करें भविष्य की गणना, जानिए इस कला के बारे में

Tarot Card Reading Kaise Sikhe: भविष्य को जानने और उसको बताने के लिए हमारे ऋषि-मुनियों…

1 week ago

बेहद आसान है रेस्टोरेंट स्टाइल क्रंची समोसा स्टिक बनाना, दिल जीत लेगा इसका स्वाद

Crunchy Samosa Stick Recipe in Hindi: बारिश के दिनों में शाम के वक्त हमेशा सभी…

2 weeks ago