Bride Cancels Wedding On Receiving Cheap Lehenga: लड़के वालों ने होने वाली दुल्हन के लिए 10 हज़ार रुपये का खरीदा लेकिन लड़की को लहंगा अच्छा नही लगा और उसने शादी करने से साफ इनकार कर दिया। ये पूरी घटना उत्तराखंड के हल्द्वानी जिले की है। जब दोनों पक्ष के लोग कोतवाली पहुंचे तो दोनों पक्ष के लोगों को समझा बुझाकर वापस भेज दिया गया।
शादी-विवाह के दौर की शुरूआत हो चुकी है। शादी में पहने जाने वाले कपड़ो की जमकर खरीदारी की जा रही है। उत्तराखंड के हल्द्वानी में अजीब सी घटना देखने को मिली। होने वाली दुल्हन को लड़के वालों की तरफ से लाया गया लहंगा अच्छा नही लगा तो लड़की ने शादी ही तोड़ दी। लड़के वालों ने शादी के कार्ड भी छपवाकर बाँट दिए थे.
दोनों तरफ के लोग जब कोतवाली में पहुंचे तो माहौल और भी खराब हो गया। पुलिस के हस्तक्षेप करने के बाद बड़ी मुश्किल ये मामला शांत हुआ। इसके बाद दोनों पक्ष के लोग वापस लौट गए। इस घटना के विषय में पुलिस ने कहा कि दोनों तरफ के लोगों ने आपस में बैठकर समझौता कर लिया है और तय की गई शादी को रद्द कर दिया गया है। लड़की पक्ष के लोग हल्द्वानी जिले के नैनीताल के निवासी है तो वही दूसरी ओर लड़के पक्ष के लोग अल्मोड़ा जिले के रहने वाले है।
लड़के और लड़की की सगाई जून मास में ही हो चुकी थी और शादी नवंबर महीने में करने के लिए सहमति बनी थी।
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…