English Tupaki
कोरोना वायरस के मामले दिन ब दिन अपनी रफ्तार से बढ़ते जा रहे हैं और इसी बीच प्रशासनिक लापरवाही की कई तस्वीरें भी सामने आ रही हैं। जी हां, ताजा मामला उत्तर प्रदेश के संत कबीरनगर से सामने आया है, जहां प्रशासनिक लापरवाही की वजह से एक परिवार में मातम छा गया। दरअसल, संतकबीरनगर में एक युवक का शव परिजनों को सौंपा गया और कहा गया कि कोरोना की वजह से उसकी मौत हो गई, लेकिन सूरज निकलते ही कहानी में ट्विस्ट आ गया। तो चलिए जानते हैं कि पूरी खबर क्या है?
यूपी के संत कबीरनगर में एक कोरोना पॉजिटिव की मौत की गलत सूचना एक परिवारी को दे दी गई। मामला यही नहीं थमा, बल्कि युवक का शव भी परिजनों के पास भिजवा दिया गया। अपने बेटे के शव को देखते ही उसके परिवार में मातम छा गया और रातभर घरवाले समेत पूरा गांव मातम मनाता रहा, लेकिन सुबह होते ही मातम खुशी में तब्दील हो गई।
संत कबीरनगर के हुली क्षेत्र के मथुरापुर गांव निवासी 28 वर्षीय युवक अपने 22 वर्षीय छोटे भाई के साथ मुंबई में रहता था। ऐसे में लॉकडाउन की वजह से बड़ा भाई 13 मई और छोटा भाई 16 मई को ट्रक से मुंबई से लौटे थे, जिसके बाद उन्हें क्वारंटीन किया गया, लेकिन बड़े भाई को बुखार आने लगा। बुखार आने पर उसे अस्पताल में एडमिट कराया गया। इतना ही नहीं, उसकी हालत गंभीर थी, तो उसे जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया और सोमवार को रात 11 बजे पुलिस ने परिजनों को मौत की सूचना दी।
रात भर अपने बेटे के मौत का मातम मनाने के बाद सुबह अंतिम संस्कार के समय पिता ने युवक का शव खुलाकर मुंह देखा, तो पता चला कि यह उसका बेटा ही नहीं है, जिसके बाद पिता के होश ही उड़ गए। दरअसल, जिस शव को प्रशासन की तरफ से उस घर में भेजा गया, वह शव उस घर का था ही नहीं, जिसकी वजह से पूरे प्रदेश में प्रशासन की थू-थू हो रही है।
जब पिता को पता चला कि शव उसके बेटे का नहीं है, तो उसने तुरंत ही प्रशासन को जानकारी दी, जिसके बाद अधिकारी हरकत में आए। अधिकारियों ने अपनी गलती मानते हुए कहा कि यह शव धर्मसिंहवा क्षेत्र के महादेवा नानकार गांव के 45 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव का था, जिसकी सूचना गलती से इस घर में दे दी गई। उन्होंने यह भी बताया कि इस शख्स का बेटा अस्पताल में जिंदा है और उसका इलाज चल रहा है।
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…
Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…