Yogi Government: कोरोना वायरस के बीच टिड्डियों का प्रकोप भी देश के विभिन्न कोनो में आ पहुंचा है। जी हां, इसका भयंकर प्रकोप राजस्थान, उत्तर प्रदेश और राजधानी दिल्ली में देखने को मिल सकता है, जिसकी वजह से तमाम राज्य सरकारों को अलर्ट किया गया है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टिड्डियों के दल से निपटने के लिए किसानों और लोगों को एक खास सलाह दे डाली है। तो चलिए जानते हैं कि हमारे इस रिपोर्ट में आपके लिए क्या खास है?
Yogi Government – शोर मचाने की दी सलाह


खबरों की माने तो योगी आदित्यनाथ ने टिड्डियों के दल के आतंक से निपटने के लिए एक साथ इकट्ठा होकर ढोल, नगाड़े, टीन के डब्बे, थालियां बजाते हुए शोर मचाने की एडवाइजरी जारी की है, ताकि किसी भी तरह का नुकसान न हो। दरअसल, टिड्डियों के दल को शोर बिल्कुल भी पसंद नहीं होता है, ऐसे में यदि शोर होगा, तो वह भाग जाएंगे।
उचित कार्रवाई करने का आदेश


मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री ने समीक्षा कर संबंधित जिलों के डीएम एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को इस मामले में उचित कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। इतना ही नहीं, सभी जिले के डीएम को कोषागार नियम-27 के तहत संसाधनों की व्यवस्था के लिए धनराशि व्यय करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि इस आपदा पर काबू पाया जा सके।
यह भी पढ़े:
- कोरोना वायरस के बीच टिड्डियों का कहर, दिल्ली समेत यूपी के 10 जिलों में हाई अलर्ट
- 26 सालों के बाद भारत के विभिन्न राज्यों पर टूटा टिड्डियों का कहर, जानें इससे जुड़े महत्वपूर्ण तथ्यों को !
पंजाब और हरियाणा में भी अलर्ट जारी -Yogi Government


टिड्डियों के प्रकोप को देखते हुए कई राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें अब पंजाब और हरियाणा भी शामिल हो चुका है। इतना ही नहीं, राजधानी दिल्ली में भी अलर्ट जारी किया गया। ऐसे में अब देखने वाली बात यह होगी कि सरकार और कृषि विभाग इस आपदा को रोकने में कितनी सफल हो पाती हैं। अनुमान की माने तो टिड्डियों के दल की वजह से भारी मात्रा में फसलें बर्बाद हो सकती हैं।