Image Source - Twitter@@Ease2Ease
Groom Beats Photographer: हम और आप अक्सर शादियों में आते-जाते रहते हैं। मजाकिया पलों की वजह से शादियां बेहद यादगार बन जाती हैं। खासकर जब इन पलों को कैमरे में कैद कर लिया जाता है, तो फिर इसका मजा ही कुछ और होता है।
शादी के ऐसे ही मजेदार पलों वाला एक वीडियो सोशल मीडिया में इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर लोग अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे हैं और इसे दूसरों के साथ भी शेयर कर रहे हैं।
वीडियो में शादी का स्टेज दिख रहा है, जिस पर दूल्हा और दुल्हन मौजूद हैं। फोटोग्राफर दुल्हन की फोटो निकाल रहा है। दुल्हन की फोटो खींचते-खींचते फोटोग्राफर दुल्हन के बहुत ही करीब पहुंच जाता है। दुल्हन के इतने नजदीक फोटोग्राफर के पहुंचने से दूल्हा बहुत ही नाराज हो जाता है।
आखिरकार दूल्हा(Groom Beats Photographer) अपने गुस्से पर नियंत्रण नहीं रख पाता है। वह फोटोग्राफर को एक जोरदार तमाचा लगा देता है। इसके बाद तो दुल्हन अपनी हंसी रोक ही नहीं पाती है। वह हंसते-हंसते लोटपोट हो जाती है और इस स्टेज पर बैठ भी जाती है। पहले तो फोटोग्राफर सकपका जाता है, मगर इसके बाद वह भी हंसना शुरू कर देता है।
अधिकतर लोग इस वीडियो में दुल्हन के रिएक्शन की जमकर तारीफ कर रहे हैं। बहुत से यूजर्स ने इसे प्रैंक बता दिया है। एक यूजर ने यह दावा किया है कि यह एक छत्तीसगढ़ की फिल्म के सेट का वीडियो है।
यह भी पढ़े
वैसे, जिस रेणुका मोहन नाम की एक यूजर ने इस वीडियो को पोस्ट किया है, उन्होंने यह लिखा है कि मैं नहीं जानती कि यह वीडियो असली है या एक प्रैंक, लेकिन हर चीज के लिए रिसर्च की आवश्यकता नहीं होती। ऐसे भी हंसना मुमकिन है।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…