ज़रा हटके

सच्ची घटनाओं पर आधारित गुड़गांव के डरावने किस्से, जानकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे (Horror Places In Gurugram)

Horror Places In Gurugram: राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली से सटा हुआ शहर है गुड़गांव। गुड़गांव के कई डरावने किस्से हैं, जो रोंगटे खड़े कर देते हैं। कुछ ऐसे ही किस्से यहां हम आपको बता रहे हैं।

1. एमजी रोड की वीरान सड़क पर औरत का भूत (MG Road Horror Places In Gurugram)

Image Source – Fundabook.com

मंजय नाम के एक कैब ड्राइवर ने बताया कि एक दिन रात के 12:00 बजे यहां सफेद साड़ी में एक औरत उसे दिखी। उसे इग्नोर करता हुआ वह गाड़ी चला कर आगे बढ़ गया। तभी साइड मिरर में उसे वह औरत गाड़ी का पीछा तेजी से करते हुए दिखी। मंजय ने तेजी से गाड़ी दौड़ा दी। फिर वह अचानक उसकी गाड़ी के सामने भी आ गई।

मंजय ने अपनी कार में रखी हनुमान जी की छोटी सी मूर्ति को पकड़ लिया। गाड़ी औरत के आर-पार हो गई। उसके मुताबिक औरत की बांह जितनी लंबी जीभ थी और आंखें बाहर की ओर निकली हुई थीं। कहा जाता है कि इस औरत की मौत इसी इलाके में हुई थी।

2. सैफरन कॉल सेंटर में एक भूत ने किया काम (Saffron BPO Horror Places In Gurugram)

Image Source – Horrorstorieshindi.com

गुड़गांव के उद्योग विहार में एक कब्रिस्तान पर सैफरन कॉल सेंटर बना हुआ है। यहां काम करने वाले एक कर्मचारी समर अब्बास ने बताया कि रोज नामक एक बहुत ही मेहनती लड़की यहां काम करती थी। एक दिन किसी से फोन पर लंबी गहगाहमी के बाद वह लंबी छुट्टी पर चली गई। लंबे समय के बाद भी नहीं लौटने पर उसके मकान मालिक से कंपनी वालों ने संपर्क किया तो पता चला कि 8 साल पहले ही वह मर गई थी। एक और घटना का जिक्र करते हुए अब्बास ने बताया कि कंपनी के बाथरूम में रात 1:00 बजे एक महिला के चीखने की आवाज उन्हें और एक महिला सहकर्मी को सुनाई दी थी, मगर वहां और कोई उन दोनों के सिवा नहीं था।

3. गुड़गांव के अशोक विहार फ्लाईओवर के पास औरत का भूत (Ashok Vihar Flyover Horror Places In Gurugram)

Image Source – Fundabook.com

गुड़गांव के अशोक विहार फ्लाईओवर के बारे में बताया जाता है कि यहां रात के 1:00 बजे से लेकर सुबह 4:00 बजे तक एक औरत सफेद साड़ी में नजर आती है। हाथ दिखाकर यह औरत गाड़ियों को रोककर रास्ता पूछती है। यदि कोई इस औरत के लिए अपनी गाड़ी रोक देता है तो उसकी गाड़ी के ब्रेक अजीबोगरीब तरीके से फेल हो जाते हैं। फिर गाड़ी गोल-गोल घूमना शुरू कर देती है। इसलिए आगे से यहां से गुजरते वक्त सफेद साड़ी वाली औरत दिख जाए तो गाड़ी को भगाकर ले जाने में ही आपकी भलाई होगी।

4. गुड़गांव के सेक्टर 7 का भुतहा घर (Gurugram Sector-7 Horror Places In Gurugram)

Image Source – Traveltriangle.com

गुड़गांव के सेक्टर 7 में एक अपार्टमेंट स्थित है जिसे कि भुतहा माना जाता है। विशेषकर इसके ग्राउंड फ्लोर को। यहां रात में बाथरूम से नल के और शावर चलने की आवाज आती रहती है। जो लोग इस अपार्टमेंट में रहते हैं, उनके साथ बहुत ही बुरी चीजें होती रहती हैं। एक तो वे डरावने सपने से परेशान रहते हैं। साथ ही कई तरह की मानसिक परेशानियां भी उन्हें घेरे रहती हैं। कई को तो यहां साया भी नजर आ चुका है। बताया जाता है कि कुछ वर्ष पहले इस अपार्टमेंट के एक बाथरूम में एक व्यक्ति की बड़ी ही निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी। उसी के बाद से यह भुतहा बन गया है।

5. गुड़गांव की साइबर सिटी (Cyber City Horror Places In Gurugram)

Image Source – Holidify.com

गुड़गांव की साइबर सिटी में एक स्कूल जब बन रहा था तो निर्माण सामग्री की रखवाली के लिए चौकीदार रखे गए थे। उन्हें यहां पर कई पुरुषों, महिलाओं और बच्चों की दर्द भरी रोने की आवाज सुनाई दी। ढूंढने पर उन्हें कोई नहीं मिला। सुबह होने पर सभी ऐसे भागे कि अपनी दिहाड़ी भी लेने नहीं आए। यहां के लिए चौकीदार भी आसानी से नहीं मिलते। वैसे, पूजा करवाने पर मामला थोड़ा शांत हुआ है।

यह भी पढ़े

ये सब गुड़गांव के डरावने किस्से हैं, जो कि सच्ची घटनाओं पर आधारित बताए जाते हैं।

Facebook Comments
Shikha Yadav

Share
Published by
Shikha Yadav

Recent Posts

हिसार की छात्रा के बायोइन्फॉर्मेटिक्स शोध से दर्दनाक मस्तिष्क की चोट का अल्जाइमर से संबंध उजागर हुआ

हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…

3 weeks ago

मध्य प्रदेश टूरिज़्म 2025: एक प्रगति की कहानी — ‘Heart of Incredible India’

मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…

2 months ago

IRCTC अकाउंट को आधार से ऐसे करें लिंक, वरना तत्काल टिकट बुकिंग पर लग सकता है ताला!

अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…

2 months ago

हिमाचल प्रदेश की वो झील जहां अंधेरे में आती हैं परियां, जानें क्या है इस फेमस लेक का राज़

Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…

9 months ago

घर में ही शुगर लेवल को ऐसे करें मैनेज, डॉक्टर के चक्कर काटने की नहीं पड़ेगी ज़रूरत

Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…

9 months ago

इन बीमारियों का रामबाण इलाज है गोंद कतीरा, जानें इस्तेमाल करने का सही तरीका

Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…

9 months ago