Image Source - navbharattimes.com
Man Holding Bike On His Head Viral Video: सोशल मीडिया में कई बार ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं, जिन्हें देखकर यकीन करना मुश्किल हो जाता है। फिर भी ऐसे वीडियो वायरल इसलिए होते हैं, क्योंकि इन वीडियोज में कुछ ऐसा देखने को मिलता है, जो आमतौर पर नजर नहीं आता। इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक आदमी को सिर पर बाइक उठाकर बस पर चढ़ते हुए देखा जा रहा है।
सिर पर बाइक उठाकर बस की सीढ़ियां चढ़ते हुए ऊपर तक जाना बिल्कुल भी आसान काम नहीं है। फिर भी इस आदमी का जज्बा देखते ही बन रहा है। बहुत ही आसानी से अपने सिर पर बाइक को उठाकर वह बस की सीढ़ियां चढ़ जाता है।
वैसे, इस वीडियो को देखकर तो यह साफ हो रहा है कि यह आदमी लंबे वक्त से यह काम करता आ रहा है। जिस तरीके से वह बहुत सफाई से और बहुत ही आराम से अपने सिर पर बाइक उठाकर बस की सीढ़ियां चढ़ रहा है, उसे देखकर तो यही लगता है कि उसे ऐसा करने का लंबे समय से अनुभव है।
सोशल मीडिया में सिर पर बाइक उठाकर बस पर चढ़ने वाले इस वीडियो को @ks_jishnu नामक एक ट्विटर यूजर द्वारा शेयर किया गया है। देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। अब तक हजारों लोग इस वीडियो को देख चुके हैं और हजारों की तादाद में लोगों ने इसे लाइक भी किया है।
वीडियो में देखने को मिल रहा है कि एक बाइक को दो से तीन लोग मिलकर उठाते हैं। इसके बाद एक पतला-दुबला सा आदमी सिर पर बाइक को रखकर बस की सीढ़ियां चढ़ने लगता है। शुरुआत में कुछ लोग उसके सिर पर बाइक को चढ़ाते हुए दिखते हैं।
इसके बाद तो एकदम ग्रेविटी को भी चुनौती देता हुआ यह आदमी सिर पर बाइक को उठा कर आराम से बस की सीढ़ियां चढ़ जाता है। इसे देखकर ऐसा लगता है जैसे वह फलों की टोकरी सिर पर उठाए हुए बस पर चढ़ रहा है। वास्तव में देखने में यह जितना आसान लग रहा है यह है नहीं। अंत में बस के ऊपर खड़े कई आदमी मिलकर इस आदमी के सिर से बाइक को उठाते हैं और बस की छत पर रख देते हैं।
सोशल मीडिया में इस वीडियो को देखकर यूजर्स तरह-तरह से प्रतिक्रिया दे रहे हैं। किसी यूज़र ने लिखा है कि पेट्रोल के दाम ऐसे ही बढ़ते रहे तो यही सब देखने को मिलेगा, तो किसी ने इसे सेंटर ऑफ ग्रेविटी करार दिया है। किसी ने इस वीडियो को देख ओ तेरी… लिखा है तो किसी ने लिखा है कि जॉन अब्राहम को यह वीडियो दिखा दो।
यह भी पढ़े
बहुत से यूजर्स सोशल मीडिया में सिर पर बाइक उठा कर बस पर चढ़ने वाले इस व्यक्ति को मॉडर्न बाहुबली बता रहे हैं। वैसे, आप इस स्टंट को घर में करने की कोशिश बिल्कुल भी न करें, क्योंकि इसकी वजह से हो सकता है कि आपको गंभीर चोट लग जाए।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…