ज़रा हटके

करोड़ों रुपए खर्च कर लोगों द्वारा खरीदी गई ये अतरंगी चीजें, देखकर आप भी कहेंगे- क्या जरूरत थी?

Weird Things Sold For Millions: यह दुनिया जितनी अजीब है, इसमें रहने वाले लोग उससे भी ज्यादा अजीब हैं। कौन, कब, कैसे क्या कर बैठे कुछ पता नहीं चलता। जैसे अब आप यदि कोई चीज़ बेचें या खरीदें तो वह क्या होगी – घर का सामान, कपड़े, ज्वैलरी, इलेक्ट्रोनिक आइटम, वाहन, आदि। लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि कोई बलग़म वाला टिशू, बची हुई सैंडविच, आधा पानी पिया ग्लास, कचरा जैसी चीजें भी बेच और खरीद सकता है और यही नहीं, इन चीज़ों के लिए एक मोटी रक़म का आदान-प्रदान होता है। तो आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ अतरंगी चीजों के बारे में जिन्हे एक अच्छी ख़ासी रकम(Weird Things Sold For Millions) में खरीदा और बेचा गया।

1. बाल – $1 मिलियन

Image Source – Pistonheads.com

मशहूर अमेरिकी पॉप सिंगर, ब्रिटनी स्पीयर्स(Britney Spears) ने 2007 में जिस सैलून में अपने बाल कटवाए थे, उस सैलून के ओनर ने उनके बालों की नीलामी कर इसे $1 मिलियन में बेचा।

2. गंदगी – $4 मिलियन 

Image Source – Kentonline.co.uk

1988 में ब्रिटिश कलाकार, ट्रेसी इमिन(Tracey Emin) काफी मुश्किल दौर से गुज़र रही थीं और अपने सारे काम अपने बिस्तर पर ही करती थीं। बाद में उन्होंने इसे एक ऑक्शन में ‘माई बेड’ का नाम देकर चार्ल्स नामक व्यक्ति को $150,000 में बेचा और फिर चार्ल्स ने इसे ‘सुसाइडल डिप्रेशन’ का प्रतीक बनाकर $4 मिलियन में बेच दिया।      

3. आधा पिया हुआ पानी का ग्लास – $455

Image Source – Pinterest

अमरीकी सिंगर, एल्विस प्रेस्ली(Elvis Presley) ने 1977 में नॉर्थ कैरोलिना में एक कॉन्सर्ट के बाद एक ग्लास से थोड़ा पानी पीकर वहीं छोड़ दिया। बाद में इस बचे हुए पानी को वेड जोन्स नामक व्यक्ति ने इबे वेबसाइट पर $455 में बेच दिया।  

4. गोल्फ़ बॉल्स – $1,400

Image Source – Seniorsnews.com

$1400 में बेची गई इन गोल्फ बॉल्स को एक अजगर ने खा लिया था, जिन्हें अजगर की सर्जरी करके निकाला गया और बेच दिया गया।

5. मनोरंजन – $3,000

Image Source – Stylecraze

चार ऑस्ट्रेलियाई लड़कों ने वीकेंड मनोरंजन के लिए अपना समय इबे पर बेचा, जिसमें खाना-पीना, हल्का मनोरंजन आदि शामिल था। लोगों ने भी इसमें दिलचस्पी दिखाई और $3,000 में डील फाइनल हुई।

6. सैंडविच – $28,000

Image Source – Twitter@KingRedSquirrel

डायना डुयसर(Diana Duyser) नामक एक महिला ने 2004 में एक खाया हुआ सैंडविच, $28,000 में बेचा जिसकी ख़ास बात यह थी कि इसे सेकते वक्त इसपर वर्जिन मैरी की तस्वीर उभर आई थी।

7. पेंटिंग- $10,000

Image Source – Forfun

फ्रेश एयर’ नाम की इस पेंटिंग को 2011 में $10,000 में बेचा गया, जिसकी खासियत यह थी कि यह सिर्फ कलाकार की कल्पना थी। दरअसल, म्यूजियम ऑफ नॉन-विजिबल आर्ट संगठन सिर्फ ऐसी कलाएं बेचता है, जो असलियत में नही सिर्फ कलाकार के दिमाग़ में होती हैं।

8. टिश्यू पेपर – $5,300

Image Source – Exclaim

फेमस हॉलीवुड एक्ट्रेस स्कारलेट जोहनसन(Scarlett Johansson) ने ‘द टूनाइट शो’ नामक एक चैट शो में जिस टिशू का इस्तेमाल किया उसे $5,300 में ख़रीदा गया। इस टिश्यू पेपर की खास बात यह थी कि इसमें एक्ट्रेस का बलग़म लगा था।

9. एक विज्ञापन स्थान – $10,000

Image Source – Ebayshop

कैरी स्मिथ(Keri Smith) नाम की एक लड़की ने GoldenPalace.com नाम की एक कंपनी को अपना माथा एक विज्ञापन के माध्यम के रूप में $10,000 में बेच दिया।

10. बच्चे का नाम – $25,000
Image Source – Tsuiran

एक परिवार ने अपने बच्चे को नाम देने का अधिकार Ebay पर बेचा दिया, जिसे GoldenPalace.com ने ही $25,000 में ख़रीदा। अब बच्चे का नाम, गोल्डन पैलेस बेनेटेटो है।

11. डोमेन – $16 मिलियन
Image Source – Twitter

2009 में एक कंपनी कुइनस्ट्रीट(Quinstreet) ने अद्वितीय डोमेन नाम, Insure.com को पाने के लिए $16 मिलियन खर्च किए जिस वजह से इस कंपनी का नाम गिनीज़ बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ।

12. बचा हुआ खाना – $1,025

Image Source – Twitter@TheOnion

अमेरिकी सिंगर जस्टिन टिम्बरलेक(Justin Timberlake) ने एक रेडियो इंटरव्यू के दौरान जो फ़्रेंच टोस्ट खाया, उसका बचा हुआ भाग बाद में इबे पर $1,025 में बेचा गया।

13. सांस – $530
Image Source – Newsbeezer.com

एक इवेंट में एक रिपोर्टर ने एंजेलिना जॉली(Angelina Jolie) और ब्रैड पिट को माइक की जगह डिब्बा दिया जिसमें उन दोनों की सांस कैद कर ली गई जिसे बाद में $530 में बेचा गया।

14. कूड़ा – $100
Image Source – Brightside

पेंटर, जस्टिन गिग्नैक(Justin Gignac) न्यूयॉर्क के कचरे को छोटे–छोटे डिब्बों में बंद करके $10 में बेचते थे, जिसकी क़ीमत बाद में $100 तक पहुँच गई।

Facebook Comments
Damini Singh

Share
Published by
Damini Singh

Recent Posts

हिमाचल प्रदेश की वो झील जहां अंधेरे में आती हैं परियां, जानें क्या है इस फेमस लेक का राज़

Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…

1 week ago

घर में ही शुगर लेवल को ऐसे करें मैनेज, डॉक्टर के चक्कर काटने की नहीं पड़ेगी ज़रूरत

Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…

1 week ago

इन बीमारियों का रामबाण इलाज है गोंद कतीरा, जानें इस्तेमाल करने का सही तरीका

Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…

2 weeks ago

दिलजीत दोसांझ को फैन के साथ किया गया फ्रॉड, सिंगर के इस कदम ने जीता सबका दिल

Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…

2 weeks ago

आखिर क्या है वायु कोण दोष? जानिए ये कैसे होता है और इसके प्रभाव क्या हैं?

Vayu Kon Dosha Kya Hota Hai: पौराणिक मान्यताओं व ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा माना…

4 weeks ago