ज़रा हटके

शिमला मिर्च काटा तो अंदर से निकला जिंदा मेढक, डर से हालत हुई पतली (Tiny Frog Inside Capsicum)

Tiny Frog Inside Capsicum: जरा कल्पना कीजिए कि आप कुछ विशेष भोजन तैयार करने के लिए जा रहे हैं और इसके लिए आप सब्जी काटने के लिए बैठे हुए हैं। हरी चमचमाती हुई शिमला मिर्च (capsicum) आपके हाथों में है। आप उसे काट रहे हैं। जैसे ही आप शिमला मिर्च के पेट को फाड़ते हैं, उसके अंदर आपको एक मेंढक नजर आ जाता है (Tiny Frog Inside Capsicum)। अब शिमला मिर्च के अंदर मेढक को देखने के बाद आप की क्या हालत होगी? आप इस पर क्या प्रतिक्रिया देंगे?

कनाडा की घटना

जाहिर सी बात है कि आप एकदम हैरान हो जाएंगे। आपके मुंह से यही निकलेगा कि अरे यह मेढक शिमला मिर्च के अंदर कहां से आ गया? बिल्कुल ऐसा ही कनाडा में हुआ है। कनाडा में ऐसी ही एक घटना प्रकाश में आई है, जहां शिमला मिर्च को काटने के दौरान उसके अंदर से एक मेढक निकला है (Tiny Frog Inside Capsicum)। सोशल मीडिया पर यह घटना सुर्खियां बटोरने लगी है।

RapidLeaks

हैरान रह गए कपल

सब्जियों को काटने के दौरान उनसे छोटे-मोटे कीड़े निकलना आम बात है। आप बैगन काटेंगे, तो उसमें से कीड़ा निकल आता है। आप मटर छीलते हैं तो उसमें भी कई बार कीड़ा सामने आ जाता है, लेकिन एक मेंढक का शिमला मिर्च के अंदर से निकलना हैरान करने वाला है। कनाडा में जब एक कपल डिनर की तैयारी कर रहा था और इसी दौरान वह जब शिमला मिर्च को काटने में लगा हुआ था, तभी यह घटना प्रकाश में आई। यह हरे रंग का मेंढक था (Tiny Frog Inside Capsicum)।

लोकल सुपरमार्केट से खरीदा

daily mail

बताया जा रहा है कि इस कपल ने एक स्थानीय बाजार से सब्जी खरीदी थी। इसी में शिमला मिर्च (Capsicum) भी थी। शिमला मिर्च को काटने के बाद इसमें से जो मेंढक निकला है, वह दरअसल ग्रीन ट्री फ्रॉग है। कनाडा के कृषि, मत्स्य पालन और खाद्य विभाग की ओर से इस मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं कि आखिर शिमला मिर्च के अंदर यह मेढक पहुंचा कैसे। फिलहाल यहां शोधकर्ता इस जांच में जुट गए हैं। वे यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि शिमला मिर्च में मेंढक की एंट्री किस तरह से हुई होगी।

जार में रख दिया

मीडिया रिपोर्ट्स में इस कपल की ओर से यह बताया गया है कि शिमला मिर्च जो उन्होंने खरीदा था, उसमें कहीं भी कोई छेद उन्हें नजर नहीं आया। ऐसे में इसके अंदर मेढक पहुंचा कैसे, यह ताज्जुब की बात थी। अचानक मेढक को देखकर ये डर भी गए थे। इसे काटने के बाद जब इसमें से मेंढक निकला तो उन्होंने शिमला मिर्च को एक अलग जार में रख दिया, जबकि मेंढक को दूसरे जार में। इसके बाद उन्होंने उस लोकल सुपरमार्केट में जाकर अपनी शिकायत भी दर्ज करवाई, जहां से उन्होंने यह शिमला मिर्च खरीदी थी (Tiny Frog Inside Capsicum)।

कई मामले आ चुके हैं सामने

इस साल कनाडा में सामने आया यह इस तरह का पहला मामला नहीं है। बताया जा रहा है कि इस वर्ष अब तक ऐसे 20 से भी अधिक मामले सामने आ चुके हैं। कहीं शिमला मिर्च के अंदर से कीड़े निकले हैं तो कहीं मकड़ियां निकली हैं। हालांकि, शिमला मिर्च के अंदर से मेंढक निकलने का यह पहला मामला प्रकाश में आया है। कनाडा के कृषि, मत्स्य पालन एवं खाद्य विभाग के प्रवक्ता की ओर से इसे गंभीर मामला बताया गया है। प्रवक्ता के हवाले से कहा गया है कि यह मामला खाद्य पदार्थ से जुड़ा हुआ है। ऐसे में इसे हल्के में नहीं लिया जा सकता। मेढक और शिमला मिर्च इन दोनों की जांच इस वक्त की जा रही है।

Facebook Comments
Shikha Yadav

Share
Published by
Shikha Yadav

Recent Posts

शिशु की त्वचा की देखभाल कैसे करें? 7 आसान Baby Skincare Tips

नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…

1 month ago

रोते हुए बच्चे को शांत कैसे करें? 10 आसान और असरदार घरेलू तरीके

एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…

2 months ago

नवजात शिशु की पहले 30 दिनों की देखभाल कैसे करें? (A Complete Guide for New Parents)

घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…

3 months ago

हिसार की छात्रा के बायोइन्फॉर्मेटिक्स शोध से दर्दनाक मस्तिष्क की चोट का अल्जाइमर से संबंध उजागर हुआ

हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…

6 months ago

मध्य प्रदेश टूरिज़्म 2025: एक प्रगति की कहानी — ‘Heart of Incredible India’

मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…

7 months ago

IRCTC अकाउंट को आधार से ऐसे करें लिंक, वरना तत्काल टिकट बुकिंग पर लग सकता है ताला!

अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…

7 months ago