ज़रा हटके

दिल्ली की भूतिया जगहें, जहां जाने के ही नाम से कांपने लगते हैं लोग

Top Haunted Place Delhi: मुगलों ने लंबे अरसे तक दिल्ली पर राज किया। यहां उन्होंने कई किले बनवाए। कई मीनार भी उन्होंने बनवाए। इनमें से कई ऐसे भी किले और महल हैं, जहां जाने में लोगों को डर लगता है। शाम जहां उतरती है, किसी को भी इन जगहों पर नहीं जाने दिया जाता। इन किलों, मीनारों और महलों के अलावा भी कई ऐसी जगहें हैं, जिनके बारे में डरावनी कहानियां सुनने को मिलती हैं। यहां हम आपको दिल्ली के ऐसे ही भूतिया और डरावनी जगहों के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

दिल्ली कंटोनमेंट (Delhi Cantonment Haunted Places)

Hello Travel

दिल्ली कंटोनमेंट जिसे कि दिल्ली कैंट के नाम से भी जानते हैं, इस इलाके में आर्मी छावनियां बनी हुई हैं। यहां हर ओर जंगल नजर आता है। रास्ते यहां के बेहद सुनसान हैं। बताया जाता है कि रात के वक्त जब भी कोई गाड़ी यहां से गुजरती है तो एक औरत सफेद रंग के कपड़े में यहां खड़ी मिलती है। वह लिफ्ट मांगती है। गाड़ी वाले यदि गाड़ी भगाते रहें तो थोड़ी दूर तक भागकर वह पीछा तक करती है। बताया जाता है कि गाड़ी के जितनी गति में यह महिला गाड़ी के पीछे दौड़ती है। कई लोग इस सफेद रंग के कपड़े पहनी महिला को देखने की पुष्टि भी कर चुके हैं। हालांकि, आज तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है।

फिरोज शाह कोटला किला (Feroz Shah Kotla Haunted Places)

Kanujajo, Creative Commons Attribution Licence

मुगल बादशाह फिरोजशाह तुगलक ने दिल्ली में फिरोज शाह कोटला किले का निर्माण करवाया था। आज यह पूरी तरीके से खंडहर में तब्दील हो चुका है। किले को लोग भूतिया किला आजकल कहते हैं। किले के आसपास रहने वाले लोगों का ऐसा कहना है कि गुरुवार की शाम को यहां अगरबत्तियां और मोमबत्तियां जलती हुई नजर आ जाती हैं। अगले दिन इस किले में कटोरे में दूध और कच्चा अनाज भी रखे हुए दिख जाते हैं। हमेशा ऐसी घटनाएं देखने को मिलती हैं। आज तक इस गुत्थी को सुलझाया नहीं जा सका है। शाम को किला बंद हो जाता है। ऐसे में रात में कौन ऐसा करता है, यह अब तक किसी के पल्ले नहीं पड़ा है। यही कारण है कि इस किले को भूतिया किला कहा जाने लगा है।

खूनी नदी, रोहिणी

9thmystery

दिल्ली के सबसे सुनसान इलाकों में से रोहिणी का खूनी नदी इलाका एक है। बहुत ही कम लोग यहां आते-जाते हैं। खासकर नदी के आसपास तो कोई भी नहीं जाता। पुलिस भी यहां हथियारों के साथ ही चक्कर मारती है। लाशें हमेशा नदी के किनारे मिल जाती हैं। मौत की वजह चाहे कुछ भी रही हो, लेकिन लाशें मिलना तो यहां एक तरीके से आम बात हो गई है। यही वजह है कि यहां आने-जाने से लोग खौफ खाते हैं।

भूली भटियारी का महल, झंडेवालान (Bhuli Bhatiyari Ka Mahal Haunted Places)

Biking Mystery

भूली भातियारी का महल घने जंगलों से दिल्ली में घिरा हुआ है। अब यह खंडहर में बदल चुका है। तुगलक वंश का शिकारगाह एक जमाने में यह महल हुआ करता था। जो महिला इस महल की देखरेख करती थी, उसी के नाम पर इस महल का नाम पड़ गया। ऐसा कहा जाता है कि सूरज ढलते ही यहां नकारात्मक शक्तियां भटकना शुरू कर देती हैं। रात के वक्त तो यहां एक परिंदा भी पर नहीं मारता। अजीबोगरीब आवाजें शाम को इस महल से आनी शुरू हो जाती हैं, जिससे यहां का वातावरण और डरावना हो जाता है।

संजय वन (Sanjay Van Haunted Places)

india

दिल्ली का संजय वन बहुत ही घना जंगल है। लगभग 10 किलोमीटर के क्षेत्रफल में इसका विस्तार है। दावा किया जाता है इस जगह के बारे में कि खेलते हुए बच्चों की आत्माएं यहां हमेशा दिख जाती हैं। यह वन अंदर से जितना घना है, उतना ही डरावना भी यह नजर आता है। इस तरीके से यह भी दिल्ली की भूतिया जगहों में से एक है।

Facebook Comments
Shikha Yadav

Share
Published by
Shikha Yadav

Recent Posts

शिशु की त्वचा की देखभाल कैसे करें? 7 आसान Baby Skincare Tips

नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…

1 month ago

रोते हुए बच्चे को शांत कैसे करें? 10 आसान और असरदार घरेलू तरीके

एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…

2 months ago

नवजात शिशु की पहले 30 दिनों की देखभाल कैसे करें? (A Complete Guide for New Parents)

घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…

3 months ago

हिसार की छात्रा के बायोइन्फॉर्मेटिक्स शोध से दर्दनाक मस्तिष्क की चोट का अल्जाइमर से संबंध उजागर हुआ

हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…

6 months ago

मध्य प्रदेश टूरिज़्म 2025: एक प्रगति की कहानी — ‘Heart of Incredible India’

मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…

7 months ago

IRCTC अकाउंट को आधार से ऐसे करें लिंक, वरना तत्काल टिकट बुकिंग पर लग सकता है ताला!

अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…

7 months ago