Image Source: Scoopwhoop.com
Metro Rules: मेट्रो शहर की जान होती हैं वहां पर चलने वाली मेट्रो। बात करें दिल्ली मेट्रो की तो इसमें हर रोज लाखों लोग सफर करते हैं जिसके साथ उनके समय की बचत तो होती ही है और साथ ही सुरक्षा भी मिलती है। क्योंकि मेट्रो से सफर करने में ट्रैफिक में फंसने का झंझट नहीं होता है और एक तय,कम और सही राशि होती है। इस वजह से मेट्रो हमेशा लोगों से खचाखच भरी होती है। खास तौर से ऑफिस के टाइम पर जिसमें बड़ी ही मुश्किल से बैठने को सीट मिल पाती है।
दरअसल, जिन लोगों को सीट नहीं मिलती हैं वो या तो खड़े होकर अपना सफर पूरा करते हैं या फिर मेट्रो की फर्श पर बैठ जाते हैं। लेकिन मेट्रों की फर्श में बैठने की मनाही होती है और ऐसा करने वालों पर जुर्माना लगाया जाता है। कई लोगों के मन में ये सवाल अक्सर आता है कि आखिर नीचे बैठने पर जुर्माना क्यों? उसमें हर्ज ही क्या है, लेकिन इसके पीछे एक बड़ी वजह होती है।
बता दें, मेट्रों में नीचे बैठने से मना करने की वजह होती है सेफ्टी। जी हां, मेट्रो की फर्श पर बैठने की मनाही के पीछे आपकी ही सुरक्षा जुड़ी हुई है। तो चलिए अब आपको बताते हैं कुछ वजहें जिनकी वजह से मेट्रो की फर्श पर नहीं बैठना चाहिए।
यह कुछ वजहें हैं जिन्हें ध्यान में रखते हुए मेट्रो आपको नीचे बैठने से मना करती है। ऐसा करने के पीछे की वजह भी हमारी सेफ्टी ही होती है। इन बातों को जानने के बाद अब आप भी मेट्रों द्वारा बनाए गए इस नियम की तारीफ करेंगे और इसी के साथ आपको इस प्रश्न का उत्तर भी मिल गया कि किस वजह से आपको मेट्रो की फर्श पर नहीं बैठना चाहिए।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…