Image Source: freepressjournal.in
Evergreen Actress Rekha Modelling Photos Of 1991: बॉलीवुड जगत में अपनी अदायगी और खूबसूरती का लोहा मनवा चुकी एवरग्रीन रेखा का आज भी खूबसूरती के मामले में जवाब नहीं। आज भी उनके आगे नई से नई अभिनेत्रियाँ फ़ीकी लगती हैं। रेखा एक लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं, यहाँ तक कि वे सोशल मीडिया पर भी नहीं हैं, लेकिन इससे उनकी पॉप्यूलेरिटी में कोई कमी नहीं आई है। सोशल मीडिया पर उनके ढेरों फैन पेज हैं, जो उनकी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं।
हाल ही में एक फैन पेज ने रेखा के मॉडलिंग के दिनों की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की, जो देखते ही देखते इन्टरनेट पर छा गईं। जी हाँ! रेखा एक शानदार अभिनेत्री के साथ ही एक गॉरजियस मॉडल भी रह चुकी हैं।
अपने ज़माने में रेखा, अपनी फिल्मों के अलावा अपने बोल्ड फोटोशूट्स को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहा करती थीं। रेखा ने सन 1958 से, एक बाल कलाकार के तौर पर अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी और इसके बाद उन्होने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा। अपने लगभग 50 साल के फिल्मी करियर में उन्होंने 180 से ज्यादा फिल्में कीं, जिनमें कुछ बी-ग्रेड फिल्में भी शामिल हैं।
लोग रेखा के अभिनय के साथ-साथ उनकी खूबसूरती के भी कायल हो गए। लेकिन यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि रेखा को फिल्मों से ज्यादा पॉप्युलेरिटी अपने फोटोशूट्स से मिली। सन 1991 में आए एक फोटोशूट की तस्वीरों ने तो रेखा को रातों रात सुपरस्टार बना दिया। रेखा के बोल्ड एंड ब्यूटीफुल अंदाज़ और कॉन्फिडेंस को देख उनके घर के बाहर बड़े बजट की फिल्मों की लाइन लग गई।
इन्हीं दिनों में रेखा ने एक फोटोशूट सिनेब्लिट्ज पत्रिका के कवर फोटो के लिए अभिनेत्री काजोल के साथ भी करवाया था। इस कवर फ़ोटो में सिंगल स्वेटर में साथ में मौजूद रेखा और काजोल की बोल्डनेस ने जैसे सब तरफ हड़कंप मच दिया था। इस तस्वीर में रेखा का ऑफशोल्डर लुक किसी तबाही से कम नहीं था।
अब रेखा ने फिल्मों से दूरी बना ली है। हालांकि वे अक्सर अवार्ड फंक्शन व सोशल इवेंट्स में दिखती रहती हैं। हाल ही में उन्होने कलर्स चैनल के मशहूर रियलिटि शो ‘बिग बॉस-15’ में एक पेड़ ‘विश्व-सुनट्री’ के लिए अपनी मधुर आवाज़ दी है, जो फैंस को काफी पसंद आ रही है।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…