Image Source - Colors TV/ news18.com/ ibtimes.co.uk
बिग बॉस 14(Bigg Boss 14) की शानदार शुरुआत हो चुकी है। लेकिन इसके आने वाले एपिसोड और भी ज्यादा धमाल मचाने वाले हैं। फिलहाल दो हफ़्तों के लिए शो में नए सदस्यों को टास्क और आर्डर देने का कार्यभार तीन पुराने सदस्य हीना खान(Hina Khan), गौहर खान(Gauhar Khan) और सिद्धार्थ शुक्ला(Sidharth Shukla) को सौंपा गया है। अब बिग बॉस का सीजन हो और घर में एक दूसरे के विचारों को लेकर टकराव ना हो ऐसा संभव नहीं है। बहरहाल आने वाले एपिसोड में सिद्धार्थ, गौहर और एजाज़ एक दूसरे से आपसे में भिड़ते नजर आने वाले हैं। आइये इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
आजतक की एक रिपोर्ट के अनुसार बिग बॉस 14(Bigg Boss 14) के नए प्रोमो में साफतौर पर यह नजर आता है कि, इसके अपकमिंग एपिसोड में कितना कुछ धमाल होने वाला है। प्रोमो में आप देख सकते हैं कि, एक टास्क के दौरान सिद्धार्थ से गौहर और एजाज़ की बहस होती है। इस बहसबाजी से घर में मौजूद सीनियर्स के साथ पहली बार नए सदस्यों की तकरार होते दिखाई दे रहा है। बता दें कि, एक तरफ जहाँ गौहर(Gauhar Khan) और सिद्धार्थ(Sidharth Shukla) की लड़ाई खत्म होने का नाम नहीं ले रही है वहीं अब इस जंग में एजाज खान भी शामिल हो गए हैं। एक टास्क के दौरान गौहर सिद्धार्थ पर दोहमत लगाती है कि, उन्होनें टास्क को शुरू होने से पहले ही खत्म कर दिया। इसी के साथ एजाज़ और सिद्धार्थ की भी बहस शुरू हो जाती है।
जानकारी हो कि, जहाँ एक तरफ गौहर सिद्धार्थ पर टास्क को ठीक से नहीं होने देने का आरोप लगाती हैं वहीं दूसरी तरफ एजाज़ खान सिद्धार्थ पर टास्क को ख़राब करने का आरोप लगाते हैं। अब यह लड़ाई अचानक से कैसे शुरू हो जाती है इसकी जानकारी तो आज मंगलवार को नए एपीसोड के आने के बाद ही मिलेगी। देखा जाए तो शो के पहले एपिसोड से ही कंटेस्टेंट के बीच तकरार शुरू होने लगी है।
यह भी पढ़े
बीते एपिसोड में निक्की और सारा के बीच भी लड़ाई होते दिखाई दिया है। दूसरी तरफ बिग बॉस(Bigg Boss 14) हाउस में नई दोस्ती की भी शुरुआत होते नजर आ रही है। पवित्र पुनिया और राहुल वैद्य के बीच एक ख़ास दोस्ती की शुरुआत होती नजर आ रही है।
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…