Image Source - Indiatoday.in
देश भर में फैली कोरोना महामारी के बीच लोगों का चहेता क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़’(KBC 12) शुरू हो चुका है। इसके साथ ही लोगों को एक बार फिर से टीवी स्क्रीन पर अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) की दमदार आवाज का जादू देखने को भी मिलेगा। इस शो की शुरुआत आरती जगताप(Aarti Jagtap) नाम की पहली महिला कंटेस्टेंट के साथ हुई है। जिन्होंने शो में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए लाखों रुपए जीते हैं।शो की पहली कंटेस्टेंट आरती जगताप(Aarti Jagtap) ने खेल के दौरान कुल 6 लाख 40 हजार रुपए जीते हैं।
इतने सारे रुपए जीतने के बाद आरती ने शो को बीच में ही छोड़ने का फैसला कर लिया था। वहीं अब आरती ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में बताया है कि वह इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही हैं और वह अपने करियर में आगे यूपीएससी का एग्जाम क्लियर करना चाहती हैं। भोपाल से आने वाली आरती फिलहाल अभी पढाई ही कर रही हैं।
आरती का कहना है कि वह पहली ही कोशिश में यूपीएससी क्लियर करना चाहती हैं। वहीं अपने माता-पिता के बारे में बात करते हुए आरती ने बताया है कि वह उन्हें काफी सपोर्ट करते हैं।
आरती ने बताया कि उनकी पारिवारिक स्थिति काफी अच्छी नहीं है। उनके पिता जहां प्लम्बर का काम करते हैं, तो मां स्टूडेंट के घर में खाना बनाती हैं। लेकिन उनके माता-पिता ने कभी भी आरती को पढ़ाई करने से नहीं रोका। यही वजह है कि आरती यहां तक पहुंच पाईं।
आरती बताती हैं कि लॉकडाउन के दौरान जब वह घर में ही पढ़ाई कर रहीं थीं और दूसरी तरफ केबीसी(KBC 12) का ऑडीशन चल रहा था। इसी बीच उनकी मां ने उन्हें केबीसी क्विज खेलने के लिए कहा था और धीरे-धीरे आरती ने केबीसी के सभी सवालों के सही जवाब दिए और उन्हें इस शो से बुलावा आ गया। आरती बताती हैं कि केबीसी में जाना उनके लिए फक्र की बात है।
यह भी पढ़े
फिलहाल आरती(Aarti Jagtap) के घर में उनकी एक बड़ी बहन है, जो प्रोफेसर बनना चाहती है और भाई अभी स्कूल में पढ़ाई कर रहा है।
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…