आपको जानकर यह हैरानी होगी कि बॉलीवुड के किंग खान और रोमांस के बादशाह शाहरूख खान(Shah Rukh Khan) के किचन का उनकी पत्नी गौरी(Gauri Khan) नहीं कोई और संभालता है। यह कोई और नहीं बल्कि शाहरूख खान की सास और गौरी की मां हैं जो दिल्ली से शाहरूख के किचन का कंट्रोल अपने हाथों में रखती हैं।
गौरी ने खोला राज़


सभी स्टाफ से हॉटलाइन या व्हाट्सअप होता है संपर्क


उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि ‘मन्नत का किचन 24/7 खुला रहता है। इस किचन की साफ- सफाई, अरैंजमेंट, क्या बनेगा क्या नहीं, किस स्टाफ को रखना है किसे नहीं रखना, यह सबका रिमोट कंट्रोल मेरी मां के हाथ में होता है।’ गौरी ने कहा कि उनकी मां इस मामले में उनकी बहुत मदद करती हैं जिससे गौर बाकि कामों पर ध्यान दे पाती हैं। गौरी की कहा कि मेरी मां हॉटलाइन या व्हाट्सअप के जरिए स्टॉफ से जुड़ी रहती हैं और उन्हें इंस्ट्रक्शन देती रहती हैं।’
यह भी पढ़े
- अनिल कपूर के घर आया यह नन्हा मेहमान, एक्टर ने दिया सबसे क्यूट सदस्य का खिताब
- ड्रग्स मामले में एनसीबी की जांच के बीच दीपिका पादुकोण के सपोर्ट में उतरे फैन्स
आपको बता दें कि गौरी खान(Gauri Khan) एक मशहूर इंटीरियर डिजाइनर हैं जो कई सेलेब्रिटी के घर और ऑफिस के इंटीरियर को सजाने का काम कर चुकीं हैं।