Image Source - Timesnownews.com
Man Gets Kicked In Face While Proposing: सोशल मीडिया पर अक्सर ही कई मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिन्हें रातों रात लाखों व्यूज मिल जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया(Social Media) पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल इस वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से एक शख्स अपने दिल के सारे अरमानों को इकट्ठा कर अपनी प्रेमिका को प्रपोज करने जाता है लेकिन बदले में उसके मुंह पर जोरदार लात पड़ती है।
लोग वीडियो को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। दरअसल इस वीडियो को ट्विटर पर शैन्टानोस नाम के एक यूजर ने शेयर किया है। वीडियो में दिख रहा है कि जैसे ही एक शख्स अपनी प्रेमिका को प्रपोज करने के लिए पहुंचता है, तो जिस बोट पर महिला खड़ी थी, वो अचानक चल पड़ी और इसकी वजह से महिला अपना संतुलन नहीं संभाल सकी और गिर गई। जिसकी वजह से बगल में खड़े लड़के के मुंह पर लड़की की जोरदार लात पड़ी और महिला बोट समेत आगे निकल गई। यह शख्स और महिला दोनों ही अलग-अलग बोट पर थे।
जिस समय लड़का महिला को प्रपोज(Marriage Proposal) करने के लिए पास जाता है, उस समय तो बोट किनारे पर ही खड़ी थी लेकिन अचानक ही महिला वाली बोट चलने लगती है। हालांकि जैसे ही युवक जेब से अंगूठी निकालकर महिला से शादी के लिए पूछता है और महिला के चेहरे पर मुस्कान आती है। हालांकि जब दोनों गले मिल रहे होते हैं, इतनी ही देर में गलती से बोट के कंट्रोल से महिला टकरा जाती है।
ऐसे में बोट तेजी से आगे निकलने लगती है। अचानक बोट चलने के कारण महिला बोट पर ही गिर जाती है और उसकी लात लड़के के मुंह पर काफी तेजी से पड़ती है। लड़का भी पानी में गिर जाता है और वो बोट के साथ आगे निकल जाती है।
यह भी पढ़े
हालांकि इस हादसे में दोनों को किसी तरह की चोट नहीं आई है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अभी तक 1.4 लाख व्यूज मिल चुके हैं। इसके अलावा अभी तक इस वीडियो को 400 बार रिट्वीट भी किया जा चुका है। लोग भी मजेदार कमेंट दे रहे हैं।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…