Featured

क्या करती हैं लड़कियाँ, जब घर में कोई ना हो…..

घर पर अकेले रहना किसे पसंद नहीं होता। हम जो चाहे खा-पी सकते हैं, जो चाहे पहन सकते हैं। इसका एक अलग ही मजा है। आज हम आपको कुछ ऐसी ही अतरंगी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जो हर लड़की घर में अकेले होने पर करती है।

1. खुद को सुपरस्टार की तरह देखना

Image Source – Shutterstock.com

शीशे के सामने अपनी फेवरेट एक्ट्रेस के गाने पर सैक्सी डांस करना हर लड़की का सपना होता है। इसे वह तब पूरा करती है जब घर के सब लोग कहीं बाहर गए हों और वह घर पर अकेली हो।

2. मन मुताबिक कपड़े पहनना

Image Source – Pexels

कई लड़कियां जब घर में अकेली होती हैं तो अपने मन मुताबिक कपड़े पहनती हैं जो कई बार वो परिवार के लोगों के घर में होने के कारण नहीं पहन पाती। घर पर किसी के ना होने पर लड़कियाँ अपने इसी शौक को पूरा करती हैं।

3. नए लुक ट्राई करना

Image Source – Elitedaily.com

किसी के सामने अलग-अलग हेयरस्टाइल, आईशैडो, लिप शेड्स ट्राई करना काफी मुश्किल होता है। लोग आपका मजाक उड़ाते हैं। इसलिए ये सब काम लड़कियाँ अकेले होने पर ही करती हैं।

4. दिल खोल कर गाने गाना

Image Source – Women.com

कुछ लड़कियों को गाने का बहुत शौक होता है, लेकिन वे सबके सामने गाने में संकोच करती हैं।ऐसे में अकेले होने पर वे अपनी इस हॉबी को पूरा करती हैं और हाँ! कई बार खुद को रिकॉर्ड भी कर लेती हैं।

5. पसंद का खाना

Image Source – Puckermob.com

अक्सर लड़कियां घर में सबके होने की वजह से अपनी पसंद की चीजें बनाकर या बाजार से मंगा कर नहीं खा पाती। ऐसे में अपने पसंद की चीजें खाने के लिए घर पर अकेले होना उनके लिए एक गोल्डन चांस जैसा होता है ।

6. दिल खोल कर रोना

Image Source – Albertespinola.com

कई बार तो लड़कियां अपना फेवरेट सैड सॉन्ग सुन कर या कोई सैड मूवी देख कर अपने तकिये को गले लगाकर दिल खोल कर रोती हैं। यकीन मानिए तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है। जी भर कर रोने से उनका मन हल्का हो जाता है और परिस्थितियों से लड़ने के लिए एक नई शक्ति मिलती है।

7. बैड सबसे बैस्ट

Image Source – Talkspace.com

जब लड़कियां घर पर अकेले होती हैं तो उनका बैड ही उनका ऑफिस, डाइनिंग टेबल, किचन आदि बन जाता है। ऐसे में इतनी अद्भुत जगह को छोड़ने का किसका मन करता है। घर पर कोई ना हो तो कुछ खाने-पीने के बाद चादर बदलने की भी टेंशन नहीं। बस सोते समय थोड़ा साफ किया और सो गए।

8. खुद से बात करना

Image Source – Dazzling.news

खुद से बातचीत करना बेहद जरूरी है। ऐसा करने से आप कई बार खुद को और अपने आस-पास की परिस्थितियों को बेहतर तरीके से समझने में मदद मिलती है। घर पर किसी के ना होने पर कुछ लड़कियां खुद से बात कर भी अपना मन बहलाती है और खुद को एंटरटेन रखती हैं।

यह भी पढ़े

9. स्टॉकिंग ऑन सोशल मीडिया

Image Source – Usatoday.com

आप घर पर अकेले हों और बोर हो रहे हों तो अपने किसी पसंदीदा सेलेब या किसी निजी शक्स को सोशल मीडिया(Social Media) पर स्टॉक करने में बड़ा मजा आता है। कुछ लड़कियों का यह फेवरेट टाइम पास होता है और वे अक्सर खाली समय में लोगों को सोशल मीडिया पर स्टॉक करती रहती हैं।

10. सेल्फी टाइम

Image Source – Dailyhunt.in

कुछ लड़कियों को सेल्फी लेना बहुत पसंद होता है और वो शीशे के सामने खड़े होकर अलग-अलग एंगल से घंटो तक सेल्फी खींचती हैं। बाद में इनमें से जो सेल्फी अच्छी आई होती है उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर देती हैं।

Facebook Comments
Damini Singh

Share
Published by
Damini Singh

Recent Posts

शिशु की त्वचा की देखभाल कैसे करें? 7 आसान Baby Skincare Tips

नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…

2 weeks ago

रोते हुए बच्चे को शांत कैसे करें? 10 आसान और असरदार घरेलू तरीके

एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…

2 months ago

नवजात शिशु की पहले 30 दिनों की देखभाल कैसे करें? (A Complete Guide for New Parents)

घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…

2 months ago

हिसार की छात्रा के बायोइन्फॉर्मेटिक्स शोध से दर्दनाक मस्तिष्क की चोट का अल्जाइमर से संबंध उजागर हुआ

हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…

6 months ago

मध्य प्रदेश टूरिज़्म 2025: एक प्रगति की कहानी — ‘Heart of Incredible India’

मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…

7 months ago

IRCTC अकाउंट को आधार से ऐसे करें लिंक, वरना तत्काल टिकट बुकिंग पर लग सकता है ताला!

अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…

7 months ago