Image Source - Sandesh
यदि आप दिल्ली में हैं और सड़क पर अपनी गाड़ी लेकर निकल रहे हैं, तो आज से आपकी गाड़ी पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट(High Security Registration Plates) होना जरूरी है। साथ ही आपके वाहनों पर रंगीन स्टिकर भी होने चाहिए। यदि आपके वाहनों पर ये दोनों चीजें नहीं होती हैं, तो आप का सख्ती से चालान काट दिया जाएगा।
चालान की राशि 5 हजार 500 रुपये रखी गई है। यदि हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट(High Security Registration Plates) नहीं होता है, तो ऐसे में साढ़े 5 हजार रुपये का चालान कटेगा। यदि इसके साथ रंगीन स्टिकर भी नहीं होते हैं, तो कुल मिलाकर 11 हजार रुपए का आपका चालान काट दिया जाएगा।
इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का आदेश आया था, जिसके बाद से परिवहन विभाग हरकत में आया हुआ है। विभाग की तरफ से गाड़ियों पर न सिर्फ हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट(High Security Registration Plates), बल्कि रंगीन स्टिकर भी लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। वैसे तो विभाग की तरफ से बड़ी कोशिश की गई है, मगर इसके बावजूद लोगों में इसके प्रति रुचि न देखकर मंगलवार से बड़े पैमाने पर अभियान चलाने का निर्णय विभाग ने ले लिया है।
शुरुआत में 11 में से 9 जिलों में यह कार्रवाई की जा रही है। सबसे पहले चार पहिया वाहन चालकों पर कार्रवाई हो रही है। यदि किसी ने हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट(High Security Registration Plates) और रंगीन स्टिकर लगवाने के लिए आवेदन कर दिया है, तो ऐसे लोगों का चालान नहीं काटा जाएगा। इसके लिए उन्हें केवल आवेदन वाली स्लिप दिखा देनी पड़ेगी।
यह भी पढ़े
पेट्रोल वाले वाहनों के लिए नीले रंग का, जबकि डीजल वाली गाड़ियों के लिए नारंगी रंग का स्टिकर है। दूसरे राज्यों में पंजीकृत वाहनों का फिलहाल चालान नहीं काटा जाएगा।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…