Image Source - Satyodaya.com
New Education Policy 2020: भारत में लगभग 34 साल बाद नई शिक्षा नीति लागू कर दी गई है। केंद्रीय कैबिनेट ने बीते बुधवार को इस नई शिक्षा नीति को देश में लागू करने के फैसले पर मुंहर लगाई थी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी सहमति ली गई थी। इस मामले की जानकारी केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर की ओर से दी गई। उन्होंने मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक के साथ संयुक्त रूप से औपचारिक घोषणा की थी।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति(National Education Policy) को तैयार करने के लिए विश्व की सबसे बड़ी परामर्श प्रक्रिया आयोजित की गई थी। उन्होंने बताया है कि इस शिक्षा नीति को बनाने के लिए परामर्श प्रक्रिया 26 जनवरी 2019 से 31 अक्टूबर 2019 तक चली थी। नई शिक्षा नीति(New Education Policy) के लागू होने के मौके पर उन्होंने देश के 1000 से ज्यादा विश्वविद्यालयों, 1 करोड़ से ज्यादा शिक्षकों और 33 करोड़ छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं भी दीं।
यह भी पढ़े
इसके अलावा नई शिक्षा नीति(New Education Policy) के जरिए विद्यालयी शिक्षा में भी कई सुधार किए गए हैं, जिसमें सबसे प्रमुख अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन के लिए कैरिकुलम तैयार करना है, जो एनसीईआरटी के जरिए तैयार किया जाएगा। इसमें 3 से 6 साल के बच्चों को शामिल किया जाएगा। इसके अलावा बुनियादी शिक्षा (6 से 9 साल के बच्चों के लिए) के लिए फाउंडेशनल लिट्रेसी एवं न्यूमेरेसी पर नेशनल मिशन शुरू होगा। इसके अलावा भी कई अन्य सुधार किए जाएंगे।
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…