विदेश

‘अनुपम खेर डे’ हर साल मनाता है अमेरिका, वजह जान गर्व से फूल जाएगी छाती

Anupam Kher Day: अनुपम खेर एक बड़े ही मंजे हुए अभिनेता हैं। उन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा केवल बॉलीवुड ही नहीं, बल्कि हॉलीवुड में भी मनवाया है। अनुपम खेर की यह खासियत है कि हर तरीके के किरदार को वे बखूबी फिल्मों में निभा जाते हैं। अनुपम खेर को देखकर जूनियर कलाकार उनसे प्रेरणा लेते हैं। अनुपम खेर जितने अधिक सक्रिय अपनी फिल्मों में रहे हैं, उतनी ही सक्रियता उन्होंने सामाजिक मुद्दों के प्रति भी दिखाई है। अनुपम खेर की कई फिल्मों में भी उनकी सामाजिक सहभागिता की झलक देखने को मिल जाती है। अमेरिका में तो वर्ष 2015 से अनुपम खेर डे भी मनाया जा रहा है। अपने जीवन काल के दौरान इतना बड़ा गौरव पाना अनुपम खेर के साथ भारत के लिए भी किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है।

हर किरदार में ढल गए अनुपम खेर

फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हुए बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर को हाल ही में 36 साल हो गए हैं। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 80 के दशक में की थी। सबसे बड़ी बात है कि जितनी अच्छी तरीके से अनुपम खेर ने निगेटिव भूमिका निभाई है, उतने ही कुशल वे ग्रे शेड्स में भी नजर आए हैं। पॉजिटिव किरदारों को निभाने के दौरान भी उन्होंने अपनी प्रतिभा दिखाई है तो कॉमिक किरदार भी जब उन्होंने निभाया है तो देखने वाले इसे देख कर हंस-हंस के लोटपोट हो गए हैं। इस तरीके से अपने करियर में उन्होंने जितनी भी भूमिकाएं निभाई हैं, हर भूमिका से दर्शकों ने खुद को जुड़ा पाया है। पहली फिल्म अनुपम खेर की ‘सारांश’ रही थी, जो कि 25 मई, 1984 को रिलीज हुई थी।

अनुपम खेर डे मनाने की वजह

Image Source: Hindirush

अब बात करते हैं ‘अनुपम खेर डे’ की, जिसे कि हर साल 10 सितंबर को अमेरिका में मनाया जाता है। जी हां, वर्ष 2015 से यह सिलसिला चला आ रहा है। दरअसल 10 सितंबर, 2015 को लास वेगास में अनुपम खेर को सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस अवार्ड देकर नेवादा के सीनेटर रूबेन किह्युएन ने सम्मानित किया था। उसी दौरान उनकी ओर से यह घोषणा कर दी गई थी कि हर साल 10 सितंबर को अनुपम खेर डे मनाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा था कि लास वेगास और अमेरिका के कई शहरों में जो आपने बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है, उसके लिए हम आपके शुक्रगुजार हैं। स्टेज पर आपको लाइव देखना हमारे लिए वास्तव में बड़े ही गर्व की बात है।

यह भी पढ़े:

बटोरी बड़ी लोकप्रियता

Image Source: India Tv

अनुपम खेर का एक प्ले ‘मेरा वो मतलब नहीं था’ ने यूएस और कनाडा के 15 शहरों में जबरदस्त लोकप्रियता प्राप्त की थी। बेंड इट लाइक बेकहम, मिस्ट्रेस ऑफ स्पाइस, कॉशन, लस्ट एवं सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक जैसी कई फिल्मों में अनुपम खेर ने जो काम किया है, वह यादगार बन गया है। इस वक्त कोरोना वायरस की वजह से अधिकतर कलाकार अपने घरों में कैद होकर रह रहे हैं। ऐसे में अनुपम खेर भी अपने घर से बाहर तो नहीं निकल रहे हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर वे बड़े ही सक्रिय नजर आ रहे हैं। अपने प्रशंसकों से वे जुड़े हुए हैं।

Facebook Comments
Shikha Yadav

Share
Published by
Shikha Yadav

Recent Posts

हिसार की छात्रा के बायोइन्फॉर्मेटिक्स शोध से दर्दनाक मस्तिष्क की चोट का अल्जाइमर से संबंध उजागर हुआ

हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…

3 weeks ago

मध्य प्रदेश टूरिज़्म 2025: एक प्रगति की कहानी — ‘Heart of Incredible India’

मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…

2 months ago

IRCTC अकाउंट को आधार से ऐसे करें लिंक, वरना तत्काल टिकट बुकिंग पर लग सकता है ताला!

अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…

2 months ago

हिमाचल प्रदेश की वो झील जहां अंधेरे में आती हैं परियां, जानें क्या है इस फेमस लेक का राज़

Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…

9 months ago

घर में ही शुगर लेवल को ऐसे करें मैनेज, डॉक्टर के चक्कर काटने की नहीं पड़ेगी ज़रूरत

Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…

9 months ago

इन बीमारियों का रामबाण इलाज है गोंद कतीरा, जानें इस्तेमाल करने का सही तरीका

Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…

9 months ago