जॉब्स

इन स्टेप्स को फॉलो कर आप भी बना सकते हैं रिज्यूमे

Resume Kaise Banaye: किसी भी जॉब इंटरव्यू के लिए जब आप जाते हैं तो सबसे पहले आपसे आपका रिज्यूमे माँगा जाता है। इसके जरिए मुख्य रूप से इस बात का पता चलता है कि, व्यक्ति ने प्रोफेशनल ब्रैकग्रॉउंड पर क्या किया है और कितनी उपलब्धि हासिल की है। अगर आपका रिज्यूमे यानि कि बायोडाटा ही इंटरव्यू लेने वाले को पसंद ना आए तो फिर जॉब मिलने में मुश्किल हो सकती है। अक्सर ऐसा भी होता है कि, व्यक्ति बहुत टैलेंटेड होते हुए भी जॉब नहीं ले पाते हैं। इसका एक कारण यहीं होता है, रिज्यूमे का ठीक से ना बना होना, आपका रिज्यूमे ऐसा होना चाहिए जिसे देखते ही व्यक्ति को आपके बैकग्राउंड के बारे में सभी जानकारी मिल सके। इसलिए आज की डेट में रिज्यूमे को अपडेट रखना और एक अच्छा रिज्यूमे बनाना बेहद आवश्यक है। इस आर्टिकल में हम आपको रिज्यूमे बनाने के सही तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं। आइये शुरुआत करते हैं।

आपका रिज्यूमे कैसा होना चाहिए (Resume Kaise Banaye)

आपके रिज्यूमे में कुछ जरूरी बातों की डिटेल जरूर होनी चाहिए। इसमें आपके उच्च शिक्षा से लेकर इस फील्ड में हासिल की जाने वाली सभी डिग्रीयों का जिक्र होना चाहिए। आपने किस स्कूल, कॉलेज और माध्यम से पढ़ाई की है इस चीज की भी पूरी डिटेल होनी चाहिए। यदि स्कूल कॉलेज के दौरान आपको स्कॉलरशिप या कोई अवार्ड मिला है तो इस बात का भी जिक्र आप यहाँ कर सकते हैं।

यह भी पढ़े

इसके बाद यदि आप जॉब के क्षेत्र में अनुभवी कैंडिडेट हैं तो, अपनी पहली जॉब से लेकर वर्तमान तक के बारे में पूरी डिटेल बताएं, कंपनी के नाम और अपनी पोजीसन के साथ। इसके अलावा रिज्यूमे में अपना वर्तमान पता, फोन नंबर, माता पिता का नाम आदि लिखना ना भूलें। इन सभी डिटेल्स के अलावा यदि आपके कुछ एडिशनल ज्ञान हैं, तो उसका जिक्र भी इसमें किया जा सकता है। अब रिज्यूमे बनाने में सबसे ज्यादा जरूरी ध्यान देने वाली बात ये है कि, सभी चीजों की जानकारी एक सही आर्डर में हो और रिज्यूमे का फॉर्मेट आकर्षक हो। इसके फॉर्मेट को आप इंटरनेट पर उपलब्ध फ्री वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

रिज्यूमे बनाने के लिए जरूरी स्टेप्स (Resume Kaise Banaye)

नाम और कांटेक्ट

आपके रिज्यूमे पर सबसे पहले आपका नाम, पता और कांटेक्ट नंबर होना चाहिए। आप चाहे तो नाम के साथ अपनी फोटो भी लगा सकते हैं। इसके साथ ही अपने ईमेल अड्रेस को भी यहाँ जरूर लिखें। इसके माध्यम से ही इंटरव्यू लेने वाला आपको जाना पाता है और रिज्यूमे ठीक लगने पर आपसे कांटेक्ट कर सकता है।

सेल्फ इंट्रोडक्शन (Self Introduction in Resume Kese Banaye)

इस सेक्शन में आपको अपने बारे में एक संछिप्त जानकारी देनी होती है। आप जिस कंपनी के लिए अप्लाई करने जा रहे हैं उनके लिए आप भविष्य में क्या कर सकते हैं और आप में कौन सी वो ख़ूबियाँ हैं जिनका लाभ कंपनी को मिल सकती है। सेल्फ इंट्रोडक्शन के लिए आपको महज दो से तीन लाइन में शब्दों के साथ खेलते हुए आवश्यक जानकारी देना होता है। आपकी क्रिएटिविटी इसमें जितनी दिखेगी सामने वाला आपसे उतना ही इम्प्रेस होगा।

एजुकेशनल बैकग्रांड (Educational Background For Resume Kese Banaye)

यहां आपको अपनी पढ़ाई लिखाई से जुड़ी जानकारी देनी होती है। रिज्यूमे में एक टेबल बनाकर उसमें साल, संस्थान का नाम, कोर्स का नाम आदि सभी जानकारी लिखनी होती है। आपने किस साल में कौन सा कोर्स किया है, दसवीं और बारहवीं का एग्जाम किस साल में दिया है इन सभी बातों की सारी जानकारी आपको यहाँ लिखना होता है। यदि आपने एकेडिमिक के अलावा भी कोई अन्य कोर्स किया है तो उसकी जानकारी भी आप यहाँ दे सकते हैं।

कंपनी की पूरी जानकारी (Company Profile Resume Kese Banaye)

इसके बाद यदि आप अनुभवी हैं तो, आपने अब तक जिस-जिस कंपनी में काम किया है उनका नाम और अपनी पोजीशन के बारे में जानकारी दें। इसके साथ ही किस कंपनी में कितने दिन काम किया है, इसकी जानकारी भी जरूर दें। यदि आपको कंपनी में कोई विशेष अवार्ड या उपलब्धि मिली है तो इस बात का जिक्र भी रिज्यूमे में जरूर होना चाहिए।

इन सभी जानकारियों के बाद रिज्यूमे के नीचे अपना हस्ताक्षर करें और वर्तमान दिन की तारीख़ लिखें। साथ ही यदि आपके पास कोई रेफेरेंस है तो उसे भी आप रिज्यूमे के नीचे मेंशन कर सकते हैं। बता दें कि, रिज्यूमे बनाने के लिए एक सही फॉर्मेट का होना सबसे ज्यादा अहम माना जाता है।

Facebook Comments
Indira Jha

Share
Published by
Indira Jha

Recent Posts

शिशु की त्वचा की देखभाल कैसे करें? 7 आसान Baby Skincare Tips

नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…

1 week ago

रोते हुए बच्चे को शांत कैसे करें? 10 आसान और असरदार घरेलू तरीके

एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…

2 months ago

नवजात शिशु की पहले 30 दिनों की देखभाल कैसे करें? (A Complete Guide for New Parents)

घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…

2 months ago

हिसार की छात्रा के बायोइन्फॉर्मेटिक्स शोध से दर्दनाक मस्तिष्क की चोट का अल्जाइमर से संबंध उजागर हुआ

हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…

5 months ago

मध्य प्रदेश टूरिज़्म 2025: एक प्रगति की कहानी — ‘Heart of Incredible India’

मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…

6 months ago

IRCTC अकाउंट को आधार से ऐसे करें लिंक, वरना तत्काल टिकट बुकिंग पर लग सकता है ताला!

अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…

6 months ago