लाइफस्टाइल

एक रिपोर्ट के अनुसार कोरोना पॉजिटिव मरीजों से इतने दिनों के बाद नहीं फैलता ये वायरस !

Coronavirus Patients: कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में करीबन 54 लाख लोग संक्रमित हैं और तीन लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हर देश इस वायरस का वैक्सीन बनाने में जुटा है लेकिन अभी तक किसी भी देश को इससे जुड़ी सफलता हासिल नहीं हो पाई है। अब हाल ही में एक वैज्ञानिक रिपोर्ट के अनुसार कोरोना वायरस से जुड़ी एक और जानकारी सामने आई है। इस रिपोर्ट के अनुसार एक नियत दिन के बाद कोरोना के मरीजों से इस वायरस का फैलाव बंद हो जाता है। यहाँ हम आपको इसी बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइये जानते हैं आखिर इस नई रिपोर्ट में क्या है ख़ास।

इतने दिनों के बाद नहीं फैलता है कोरोना के मरीजों से वायरस (Coronavirus Patient can not be Infect After 11 Days)

Getty Images

एक हालिया वैज्ञानिक रिपोर्ट के अनुसार कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले मरीजों के शरीर से ग्यारह दिनों के बाद इस वायरस का फैलाव नहीं होता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, सिंगापुर नेशनल सेंटर फॉर इंफेक्शन डिजीज अकेडमी की एक स्टडी के अनुसार, कोरोना वायरस के बारे में अब तक दुनिया को यही जानकारी थी कि, इस वायरस से संक्रमित लोगों से वायरस का फैलाव अगले काफी दिनों तक रहता है। लेकिन इस वैज्ञानिक स्टडी के अनुसार कोरोना वायरस किसी भी संक्रमित मरीज की शरीर से 11 दिनों तक ही किसी अन्य व्यक्ति को संक्रमित कर सकता है। बता दें कि, इस बारे में सिंगापुर वैज्ञानिक रिसर्च संस्था का यह भी कहना है कि, किसी भी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण दिखने के दो दिनों पहले से भी ये वायरस अन्य व्यक्तियों को अपनी चपेट में ले सकता है। कोरोना मरीजों में कोविड 19 के लक्षण दिखने के लगभग सात से दस दिनों बाद भी इसके फैलाव की संभावना रहती है। सिंगापुर नेशनल सेंटर फॉर इंफेक्शन डिजीज अकेडमी ने बीते दिनों 73 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीजों पर एक स्टडी की है जिस दौरान उन्हें इस बारे में पता चल कि, ये वायरस पॉजिटिव मरीजों के शरीर से ग्यारह दिनों के बाद फैलना बंद कर देता है।

मरीजों को जल्दी किया जा सकता है अब डिस्चार्ज (Coronavirus Patient to be Discharge Soon)

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, सिंगापुर नेशनल सेंटर फॉर इंफेक्शन डिजीज अकेडमी की इस रिपोर्ट के बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों को अब हॉस्पिटल से जल्द डिस्चार्ज करने पर फैसला लिया जा सकता है। इस स्टडी के आधार पर यह भी पता लगाया गया है कि, किसी भी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण दिखने के एक हफ्ते के बाद उन मरीजों में एक्टिव वायरल रेप्लिकेशन काफी हद तक घटने लगता है। फिलहाल अमेरिका सहित अन्य देशों में भी जब तक किसी भी कोविड 19 पेशेंट की रिपोर्ट नेगेटिव ना जाए तब तक उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज नहीं किया जाता है। बता दें कि, सिंगापुर के इस संस्था के डायरेक्टर लियो यी सिन का सी बारे में कहना है कि, चूँकि हमारी स्टडी का सैंपल साइज काफी छोटा है, लेकिन इसके वाबजूद भी हम अपनी स्टडी पर पूरी विश्वास रखते हैं। उनका कहना है कि, अगर इस स्टडी का सैंपल साइज बड़ा होता तब भी रिजल्ट सामान ही मिलते। गौरतलब है कि, इस स्टडी का सैंपल साइज छोटा होने की वजह से बहुत से देश इस रिपोर्ट पर गौर नहीं कर रहे हैं।

Facebook Comments
Indira Jha

Share
Published by
Indira Jha

Recent Posts

स्तनपान बनाम फ़ॉर्मूला दूध: आपके बच्चे के लिए क्या सही है?

माता-पिता बनने का सफर खुशियों के साथ-साथ कई बड़े फैसलों से भरा होता है। इनमें…

2 days ago

शिशु की त्वचा की देखभाल कैसे करें? 7 आसान Baby Skincare Tips

नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…

2 months ago

रोते हुए बच्चे को शांत कैसे करें? 10 आसान और असरदार घरेलू तरीके

एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…

3 months ago

नवजात शिशु की पहले 30 दिनों की देखभाल कैसे करें? (A Complete Guide for New Parents)

घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…

3 months ago

हिसार की छात्रा के बायोइन्फॉर्मेटिक्स शोध से दर्दनाक मस्तिष्क की चोट का अल्जाइमर से संबंध उजागर हुआ

हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…

7 months ago

मध्य प्रदेश टूरिज़्म 2025: एक प्रगति की कहानी — ‘Heart of Incredible India’

मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…

8 months ago