Benefits of Papaya Milk for Skin In Hindi: त्वचा के लिए पपीता फायदेमंद होता है और इसमें पोटेशियम की अच्छी मात्रा मौजूद होती है जो त्वचा को हाइड्रेट करने में सहायक होती है। साथ ही इससे त्वचा का निखार भी बढ़ता है। पपीता उन चुनिंदा चीजों में शामिल है जिसका हर एक भाग शरीर के लिए महत्वपूर्ण है। पपीते के फल से लेकर इसके बीज और दूध तक का इस्तेमाल कई प्रकार के गंभीर रोगो को दूर करने के लिए किया जाता है। आज के इस लेख में हम आपको पपीते के कुछ ऐसे ही प्रयोगों के बारे में बताएगे जो स्किन के लिए रामबाण हैं।
कच्चे पपीता से निकलने वाले दूधिया अर्क को आमतौर पर लेक्टस के नाम से जाना जाता है और इसमें एक प्रोटियोलेटिक एंजाइम नाम का तत्व पाया जाता है। इस प्रोटियोलेटिक एंजाइम को पपेन के नाम से भी जाना जाता है। पपीते के दूध में मौजूद इस एंजाइम का इस्तेमाल औषधीय कामों में बहुतायत में किया जाता है और इसके इस्तेमाल से सूजन, त्वचा रोग और पाचन संबंधित विकारों को दूर किया जाता है।
कच्चे पपीते से निकलने वाले इस लैक्टस को पपीते में चीरा लगातार एल्यूमीनियम के ट्रे में एकत्रित किया जाता है और फिर इसका इस्तेमाल औषधीय कार्यों में किया जाता है। पपीते के इस अर्क में विटामिन, पोटेशियम, कैल्शियम, आयरन और फाइबर जैसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं।
इस लेख को सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी चीज का सेवन या उपयोग करने से पहले अपने चिकित्सक की सलाह अवश्य लें।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…