BMW S 1000 R Launched In India: स्टैंडर्ड, प्रो और प्रो एम स्पार्ट वेरिएंट्स में 2021 BMW एस 1000 आर को BMW मोटरराड इंडिया की ओर से इंडियन मार्केट में उतार दिया गया है। यह S 1000 RR पर आधारित है। पूरी तरह नई डिज़ाइन, नए हैडलाइट के साथ इस मोटरसाइकिल को लाया गया है। साथ ही नई मोटरसाइकिल के इंजन, स्विंगआर्म और फ्रेम को भी आरआर मॉडल के अनुसार ही रखा गया है।
बाइक में सामान्य रूप से डायनामिक ट्रैक्शन कंट्रोल, 6-ऐक्सिस आईएमयू, और एबीएस प्रो मौजूद हैं। रेन, रोड और डायनामिक जैसे तीन राइडिंग मोड्स बाइक में दिये गये हैं। अधिकतम 250 किमी/घंटा की रफ्तार यह बाइक पकड़ सकती है। साथ ही सिर्फ 3.2 सेकंड में यह 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार में भी पहुंच सकता है। ट्रायम्फ स्पीड ट्रिपल 1200 आरएस और डुकाटी स्ट्रीटफाइटर V4 जैसी बाइकों से इसकी टक्कर हो सकती हैं।
भारत में यह स्टैंडर्ड मॉडल का एक्सशोरूम मूल्य 17 लाख 9 हजार रुपये रखा गया है। इसी तरह से प्रो वेरिएंट के लिए इसकी कीमत 19. लाख 75 हजार रुपये रखी गई है। BMW ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पावाह के मुताबिक नई BMW S 1000 R की दूसरी जनरेशन शानदार राइडिंग डायनामिक्स फीचर्स के साथ आई है। साथ ही यह बहुत ही अच्छी सुरक्षा भी प्रदान करता है। इसे रोज़ाना प्रयोग में लाना संभव है।
पिछली जेनरेशन के मुकाबले इस बार इसके हैडलाइट को बेहद खास बनाया गया है। इसके भार को भी पहले से घटा दिया गया है। इसमें 999 सीसी का इन-लाइन 4-सिलेंडर इंजन भी मौजूद है।
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…
Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…