Image Source - Inuth
Most Expensive Vanity Vans In Bollywood In Hindi: ‘eleMMent Palazzo’ दुनिया की सबसे महंगी और लग्जरी वैनेटी वैन है, जिसकी क़ीमत क़रीब 18 करोड़ रुपये है। 40 फुट लंबी यह वैनेटी वैन ‘पैलेस ऑन व्हील’ जैसी है, जिसमें हर तरह की लग्ज़री सुविधाएं हैं। इसे ऑस्ट्रियाई कंपनी ‘मार्ची मोबाइल’ ने डिज़ाइन किया है।
बॉलीवुड की सबसे महंगी वैनेटी वैन(Most Expensive Vanity Vans In Bollywood In Hindi) का इस्तेमाल भारतीय सितारों द्वारा किया जाता है, जिनमें शाहरुख़ ख़ान, सलमान ख़ान, संजय दत्त, ऋतिक रोशन, रितेश देशमुख और कपिल शर्मा समेत कई बॉलीवुड व साउथ एक्टर्स के नाम शामिल हैं। इन वैनेटी वैन की क़ीमत इतनी है कि इस कीमत में आप अपने लिए 2-4 बढ़िया बंगले खरीद सकते हैं। तो आइए जानते हैं ऐसे 10 भारतीय कलाकारों के बारे में जो विश्व कि सबसे महंगी वैनेटी वैन(Most Expensive Vanity Vans In Bollywood In Hindi) का इस्तेमाल करते हैं।
साउथ इंडियन सुपरस्टार अल्लू अर्जुन भारत में सबसे महंगी वैनेटी वैन रखने के लिए जाने जाते हैं। यह वैनेटी वैन रेड्डी कस्टम्स द्वारा डिज़ाइन की गई है, जिसकी क़ीमत लगभग 7 करोड़ रुपये है। अल्लू अर्जुन इतनी महंगी वैनेटी वैन(Most Expensive Vanity Vans In Bollywood In Hindi) रखने वाले इकलौते एक्टर हैं।
शाहरुख़ ख़ान, दिलीप छाबड़िया द्वारा डिज़ाइन की गई ‘वॉल्वो बीआर’ नाम की वैनेटी वैन यूज करते हैं, जिसकी क़ीमत लगभग 5 करोड़ रुपये है। सभी लग्ज़री सुविधाओं से लैस यह वैन करीब 14 मीटर लंबी व बेहद खूबसूरत है।
सलमान ख़ान की वैनेटी वैन भी दिलीप छाबड़िया द्वारा ही डिज़ाइन की गई है। दो कमरे, एक हॉल, टॉयलेट और वॉशरूम समेत तमाम सुविधाओं से लैस इस वैन की कीमत लगभग 4 करोड़ रुपये हैं।
बॉलीवुड के मुन्ना भाई यानि संजू बाबा हमेशा से ही महंगी गाड़ियों के शौक़ीन रहे हैं। रोज़ बोस द्वारा डिजाइन की गई यह वैनिटी वैन ‘द एयरफ़ोर्स 1’ से प्रेरित है और इसका नाम ‘वैन एएक्सएल’ है। लगभग 3.15 करोड़ रुपये की क़ीमत वाली यह वैन, बेहतरीन इंटीरियर डिजाइनिंग का एक जीता-जागता उदाहरण है।
3 करोड़ की कीमत वाली ऋतिक रोशन की ‘मर्सिडीज़ वी-क्लास’ लगभग 12 मीटर लंबी है। बॉलीवुड की सबसे महंगी वैनेटी वैन(Most Expensive Vanity Vans In Bollywood In Hindi) में शामिल यह वैन 3 हिस्सों में विभाजित है, जहां पहले हिस्से में ऑफ़िस, बीच में बैडरूम और अंत में टॉयलेट व वॉशरूम बने हैं।
बॉलीवुड के ‘सिंघम’ अजय देवगन अपनी फिल्मों की शूटिंग के लिए जहां भी जाएं, उनकी वैनेटी वैन हमेशा साथ रहती है। इस वैनेटी वैन की कीमत भी लगभग 3 करोड़ रुपये है।
खिलाड़ी कुमार को खतरों से खेलने का बेहद शौक है, इसलिए वे ना सिर्फ महंगी ‘वैनिटी वैन’ रखते हैं, बल्कि उनके पास एक प्राइवेट जेट भी है। लगभग 14 मीटर लंबी अक्षय की वैनेटी वैन की कीमत करीब 2.9 करोड़ रुपये है।
हालांकि रॉकस्टार रणबीर कपूर को महंगी गाड़ियों का कोई खास शौक नहीं है, लेकिन फिर भी वे लगभग 2.6 करोड़ की कीमत वाली वैनेटी वैन रखते हैं। इस वैन की खासियत यह है कि इसमें बैडरूम, टॉयलेट व वॉशरूम के अलावा गेमिंग ज़ोन भी है।
रितेश देशमुख लगभग 2.5 करोड़ की कीमत वाली वैनेटी वैन का इस्तेमाल करते हैं। इसकी खासियत है – बैडरूम, टॉयलेट, वॉशरूम के अलावा इसमें मौजूद बेबी रूम।
यह भी पढ़े
दीपिका पादुकोण की लग्ज़री वैनिटी वैन, भारतीय अभिनेत्रियों के पास मौजूद सबसे महंगी वैनेटी वैन(Most Expensive Vanity Vans In Bollywood In Hindi) है और इसकी क़ीमत लगभग 2 करोड़ रुपये है। यह 3 हिस्सों में विभाजित है – पहला हिस्सा प्राइवेट ज़ोन, दूसरा सिटिंग एरिया और तीसरा स्टाफ़ एरिया के साथ ही पेंट्री व वॉशरूम है।
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…
Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…