ऑटो

कार फाइनेंस प्लान: 70 हजार में ले सकते हैं 18 kmpl माइलेज वाली होंडा अमेज़, ये हैं तरीका

Honda Amaze Sedan सेगमेंट की आकर्षक डिजाइन वाली कार है जिसे आप 7 लाख रुपये एक साथ खर्च किए बिना इस प्लान के जरिए खरीद सकते हैं। होंडा अमेज़ कार में मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल जैसे कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। Sedan Car Segment कार सेक्टर का चुनिंदा कार वाला पॉपुलर सेगमेंट है और इस सेगमेंट में बीच के रेंज से लेकर ऊपर के रेंज तक की प्रीमियम सेडान कार मिल जाती हैं। इन सेडान कारों को इनके केबिन स्पेस, लेग स्पेस, फीचर्स और माइलेज के लिए पसंद किया जाता है। इस सेगमेंट में मौजूद सेडान आज के लेख में हम आपको बता रहे हैं रहे हैं होंडा अमेज (Honda Amaze) के विषय में जो अपने मूल्य के साथ ही अपने आकर्षक डिजाइन और माइलेज के कारण बाज़ार में तगड़ी पकड़ बनाए हुए है। इस लेख में हम आपको होंडा अमेज कार का संपूर्ण विवरण भी देंगे। जिससे आपको फैसला लेने में काफी मदद मिलेगी।

होंडा अमेज़ कार की कीमत(Honda Amaze Sedan Price In Hindi)

होंडा कंपनी ने इस अमेज सेडान के सबसे साधारण मॉडल आरंभिक मूल्य 6,62,599 रुपये रखा है। ये आरंभिक मूल्य ऑन रोड होने पर 7,51,364 रुपये हो जाता है। इस कार को नगद में लेने के लिए आपके पास 7.5 लाख रुपये होना ज़रूरी हैं और यदि आपका बजट इतना नहीं है तो हम आपको आज के इस लेख में ऐसे तरीके बताएंगे जिससे अगर आपके पास अभी 70 हजार रुपये में हैं तो आप इस गाड़ी को ले सकते हैं।

ये हैं फाइनेंस कराने का तरीका(Honda Amaze Finance Plan In Hindi)

अगर आपके पास 70 हजार रुपये नगद हैं तो भी होंडा अमेज आपकी हो सकती है क्योंकि ऑनलाइन फाइनेंस प्लान की जानकारी देने वाले डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के अनुसार, यदि आप इस गाड़ी को लेने के लिए बैंक लोन अप्लाई करते हैं तो बैंक के द्वारा आपको 6,81,364 रुपये का लोन दिया जा सकता हैं। इस राशि पर बैंक के द्वारा आपसे 9.8 प्रतिशत का वार्षिक ब्याज लिया जाएगा। लोन अमाउंट अप्रूव हो जाने के पश्चात् आपको आवश्यता पड़ेगी 70 हजार रुपये की जो आपको इस शानदार कार होंडा अमेज (Honda Amaze) की डाउन पेमेंट के लिए देने होंगे। लोन चालू हो जाने के पश्चात् आपको आने वाले 5 वर्षो तक प्रतिमाह 14,410 रुपये की मासिक किश्त भरनी है। लोन पर इस कार को अपने घर लाने के लिए ये काफी आवश्यक है कि आपका बैंकिंग और सिबिल स्कोर अच्छा रहे। यदि आपका बैंकिंग और सिबिल स्कोर खराब पाया जाता हैं तो हो सकता हैं की आपको कम पैसों का लोन मिले या फिर लोन ही ना दिया जाए।

इतना कुछ जानने और समझने के बाद यदि आप इस तरीके को अपनाकर होंडा अमेज (Honda Amaze) कार लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए इस कार के विषय में हर चीज़ जानना काफी ज़रूरी हो जाता हैं। अब कार के सभी फीचर्स भी जान लीजिए।

होंडा अमेज़ कार की इंजिन और ट्रांसमिशन(Honda Amaze Engine and Transmission)

होंडा अमेज में होंडा कंपनी ने 1199 सीसी का इंजन लगाया है जो 88.50 बीएचपी की पावर और 110 एनएम का पीक टॉर्क उत्सर्जित कर सकता है। इस इंजन के अलावा होंडा ने 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन को भी जोड़ा है।

होंडा अमेज़ की माइलेज(Honda Amaze Mileage)

होंडा कंपनी क्लेम करती हैं कि उनके द्वारा निर्मित होंडा अमेज कार 18.6 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस कार के माइलेज को ARAI ने खुद प्रमाणित किया है। जो कंपनी के इस दावे को विश्वसनीय बनाती हैं।

Facebook Comments
Sourav Yadav

Share
Published by
Sourav Yadav

Recent Posts

इस खास तरीके से बनाएं होम मेड स्प्रिंग रोल शीट, रखें अपनी सेहत का ध्यान

Spring Roll Sheets Recipe in Hindi: स्प्रिंग रोल हर एक आयु वर्ग के लोगों के…

18 hours ago

राम रक्षा स्त्रोत के पाठ से बनेंगे सभी बिगड़े काम, जानिए इस पाठ के महत्व के बारे में

Shri Ram Raksha Strot Padhne Ke Fayde: सनातन धर्म में सभी देवी देवताओं की पूजा…

3 days ago

महाभारत काल से जुड़ा हुआ है कुरुक्षेत्र के माँ भद्रकाली पीठ, जानिए इसके इतिहास के बारे में

Famous Shakti Peeth in Haryana: इस समय पूरे देश भर मे चैत्र नवरात्रि के त्यौहार…

1 week ago

अब आसान तरीके के साथ घर में बनाइये टेस्टी स्ट्रॉबेरी क्रश, सेहत के लिए है रामबाण

Strawberry Crush Recipe In Hindi: स्ट्रॉबेरी एक ऐसा फल है जिसे हर एक आयु वर्ग…

1 week ago