Sabse Sasti Car: जब से टाटा मोटर्स ने अपनी पहली मिडल क्लास कार टाटा नैनो को लॉन्च किया है उसके बाद से पिछले कुछ सालों में मार्केट में सस्ते कारों को बनाने की होड़ मच गई है। इससे दो फायदे हो रहे हैं पहला की कंपनी को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। दूसरा जो लोग महंगे कारों को नहीं खरीद सकते हैं वह सस्ती कार खरीद कर भी अपने शौक को पूरा कर पा रहे हैं। लेकिन यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि कम कीमत वाले कार खरीदने का मतलब यह नहीं है कि आप को नुकसान सहना पड़े। ये कारें भले ही कम कीमत में बाजार में उपलब्ध होती हैं। लेकिन फीचर्स के मामले में इन कारों में कोई कमी नहीं है। साथ ही साथ यह आपको बेहतरीन माइलेज भी देती हैं। तो चलिए अब जानते हैं उन कारों के बारे में जो बाजार में 2 लाख से 5 लाख के बीच में उपलब्ध है।
टाटा नैनो जेनएक्स इस सूची में सबसे ऊपर है। इस कार का पेट्रोल और सीएनजी वर्जन दोनों ही बाजार में उपलब्ध है। इसके साथ ही कई सारे फीचर्स इस कार में एडिशनल तौर पर भी दिए गए हैं। शुरुआती दौर में इस कार की बिक्री जोर-शोर पर हुई। लेकिन अब इसका मार्केट काफी डाउन चल रहा है। इस कार में 224 सीसी का इंजन दिया गया है। खबरों के मुताबिक टाटा मोटर्स इस कार का प्रोडक्शन बंद करने वाली है।
मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 की मार्केट प्राइस 2.63 लाख से लेकर 3.90 लाख तक है। कंपनी के मुताबिक कार 25 से 35 किलोमीटर प्रति लीटर तक माइलेज देती है। इस कार में796 cc का इंजन लगा हुआ है।
मारुति कंपनी की यह कार शुरुआती दौर में स्कूल वैन के तौर पर खूब चली। लेकिन अब इसका मार्केट थोड़ा डाउन हो गया है। इस कार की कीमत 2.82 लाख से लेकर 3.06लाख तक है। कंपनी के मुताबिक इस कार का माइलेज 16 से 17 किलोमीटर प्रति लीटर है। इस कार में 796 CC का इंजन दिया गया है।
डैटसन रेड़ी गो (Datsun Redi-GO), यह कार एक बेहतरीन लुक के साथ बाजार में उपलब्ध है। कंपनी ने इस कार की कीमत 2.61 लाख से लेकर 4.32 लाख तक रखी है। इस कार का इंजन 1198 सीसी का है जो इसे 68 ब्रेक हॉर्स पावर की ताकत देता है।
बाजार में रेनॉल्ट KWID की कीमत 2.67 लाख से 3.67 लाख रुपए तक है। आमतौर पर इस कार का मुकाबला मारुति सुजुकी की ऑल्टो K10 के साथ रहता है। इस कार में 999 CC का इंजन लगा हुआ है।
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…