Volkswagen Taigun SUV Specifications: वॉक्सवैगन इंडिया की ओर से टाइगुन कॉन्पैक्ट SUV को जारी किए जाने का इंतजार लोगों को काफी समय से रहा है। इसके फीचर्स के बारे में यहां हम आपको हर तरह की जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं।
बात करें इसकी डिजाइन को तो इसके पिछले हिस्से को देखकर आप आराम से इसे पहचान लेंगे। इसके पिछले हिस्से में सिंगल बार एलईडी ब्रेक लैम्प होने की वजह से न केवल इसे सबसे अलग लुक मिलता है, बल्कि बाकी कारों से भी यह बहुत ही बेहतरीन नजर आता है। डब्बे जैसी इसकी आकृति इसे कमाल का लुक देती है। इसकी स्किड प्लेट के साथ प्लास्टिक क्लैडिंग भी बड़ी ही लाजवाब है। इसके चक्के लंबे होंगे, जिसके बारे में अधिक जानकारी का इंतजार है।
इस कार का 95 फीसदी हिस्सा भारत में ही बनने वाला है। अब जब फोक्सवैगन ने टाइगुन कॉम्पैक्ट SUV(Volkswagen Taigun) को त्योहारों के सीज़न से पहले लॉन्च किये जाने की बात कह दी है तो इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि सितंबर के अंत से अक्टूबर के आरंभ तक भारत में यह कार लॉन्च हो सकती है।
बात करें इसके इंजन की तो दो टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन इसमें दिए जा रहे हैं, जिनमें 1.5 लीटर टीएसआई और 1 लीटर टीएसआई मौजूद हैं। जहां इसका 1 लीटर इंजन 113 बीएचपी ताकत तो 1.5 लीटर इंजन 148 बीएचपी ताकत से लैस है। साथ में 6-स्पीड मैन्युअल और 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स भी इसमें मौजूद हैं। डीजल के लिए कार के विकल्प के बारे में कंपनी ने अब तक कुछ भी नहीं बताया है। एक और खासियत इसकी यह भी है कि 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल भी इसके इंजन के साथ मौजूद है।
यह भी पढ़े
माना जा रहा है कि फोक्सवैगन टाइगुन की शुरुआती कीमत लगभग 11 लाख रुपये हो सकती है। वहीं, इसके टॉप मॉडल जीटी वेरिएंट की बात करें तो यह 15 लाख रुपये तक भी हो सकती है। MQB A0 IN प्लैटफॉर्म पर भारत में कंपनी की बनने वाली फोक्सवैगन टाइगुन सबसे पहली कारों में शामिल है।
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…
Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…
Vayu Kon Dosha Kya Hota Hai: पौराणिक मान्यताओं व ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा माना…
Parsi Death Ceremony in Hindi: दुनिया तेजी से बदल रही है और इसी क्रम में…