Bhai Bhai Song: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन और संजय दत्त की फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ (Bhuj: The Pride Of India)का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, मगर इसी बीच आज 29 जुलाई को संजू बाबा के बर्थडे के मौके पर फिल्म के गाने ‘भाई भाई’ को रिलीज कर दिया गया है।
गौरतलब है कि एक दिन पहले ही अभिनेता शरद केलकर ने सोशल मीडिया में गाने का मोशन पोस्टर शेयर करते हुए यह लिखा था कि जब संजय दत्त ‘भाई भाई'(Bhai Bhai Song) पर थिरकेंगे तो दिल की धड़कनें तेज हो जाएंगी। जैसा कि उन्होंने आज इस गाने के रिलीज होने के बारे में कहा था, तो इसे रिलीज भी कर दिया गया है और संजय दत्त पगड़ी बांधे हुए एकदम अलग ही दिख रहे हैं।
‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ का भाई भाई गाना टी सीरीज द्वारा रिलीज किया गया है। इस गाने को मीका सिंह ने गाया है। इसमें संगीत लीजो जॉर्ज और डीजे चेतास ने दिया है। गाने के बोल मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं। गाने के बैकग्राउंड में गुजरात की पारंपरिक वेशभूषा की झलक भी देखने के लिए मिल रही है। रिलीज होने के बाद गाने को अब तक 86 हजार से भी अधिक व्यूज और 9 हजार से भी अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। फैन्स इस गाने को बहुत पसंद कर रहे हैं।
‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया'(Bhuj: The Pride Of India), जिसकी कहानी अभिषेक दुधैया ने रितेश शाह, रमन कुमार और पूजा भावोरिया के साथ मिलकर लिखी है और जिसे अभिषेक दुधैया ने डायरेक्ट किया है, यह फिल्म डिजिटल प्लस हॉटस्टार पर आगामी 13 अगस्त को रिलीज होने जा रही है।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…