Image Source - Instagram@ranbir_kapoooor
बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता स्वर्गीय ऋषि कपूर(Rishi Kapoor) के बेटे व फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर(Ranbir Kapoor) का फैशन देखने में भले ही बेहद साधारण लगता हो लेकिन उनके कपड़ों से लेकर जूतों तक सब चीजें बेहद स्टाइलिश हैं जिनकी कीमत लाखों में है। फिल्म साँवरिया से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले रणबीर कपूर के वार्डरोब में एक से बढ़कर एक इंपोर्टिड व बेशकीमती चीजें मौजूद हैं। कई बार वे अपनी इन्ही एक्सपेंसिव चीजों को लेकर सुर्खियां बटोर चुके हैं। आइए डालते हैं रणबीर कपूर के इसी लखटकिया फैशन पर एक पारखी नज़र।
रणबीर कपूर(Ranbir Kapoor) के पास एक रिचर्ड मिल वॉच (Richard Mille RM 010) है जिसकी कीमत 50 लाख रुपए है। अपनी इस घड़ी के कारण रणबीर काफी चर्चा में रहे थे। डैकन क्रोनिकल (Deccan Chronicle) की एक रिपोर्ट की अनुसार, यह घड़ी रणबीर कपूर को 2014 में बिगबी से तोहफे के रूप में मिली थी।
जानकारी के लिए बता दें कि अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) को अपने खास दोस्त ऋषि कपूर के बेटे रणबीर कपूर से बेहद लगाव है। जल्द ही दोनों फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) में पहली बार एकसाथ सिल्वर स्क्रीन शेयर करते नजर आने वाले हैं। यह फिल्म जल्द ही रिलीज होगी।
रणबीर कपूर के स्नीकर्स लड़कों में काफी फेमस हैं। सन 2018 में जीक्यू (GQ) मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में रणबीर ने कहा था “मुझे स्नीकर्स से बेहद लगाव है। मैं हमेशा दो जोड़ी स्नीकर्स खरीदता हूं। एक रॉक के लिए और एक स्टॉक के लिए”। इससे हम अंदाजा लगा सकते हैं कि उनको स्नीकर्स कितने पसंद हैं।
वे दो स्नीकर्स जिन्हें रणबीर ने हाल ही में पहना था और जिनके कारण वे चर्चा का विषय बने हुए थे –
यकीनन ऐसे ही एक्सपेंसिव स्नीकर्स रणबीर कपूर के पास और भी होंगे जिनकी कीमत लाखों से कम नहीं होगी।
इस साल रक्षाबंधन के त्यौहार पर रणबीर कपूर(Ranbir Kapoor) एक बेहद महंगी स्वेटशर्ट में दिखे। Yeezy ब्रांड की इस स्वेटशर्ट में रणबीर कपूर बेहद कूल नजर आए। आपको यह जानकार हैरानी होगी की इस स्वेटशर्ट की कीमत $250 यानि 18,000 रुपए है।
यह भी पढ़े
मुंबई में रणबीर कपूर(Ranbir Kapoor) जिस आलिशान घर में रहते हैं उसकी कीमत भी करीब 35 करोड़ रुपए बताई जाती है। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के मुताबिक, इस घर को मशहूर इंटिरियर डिजाइनर सावंत गौरी ने डिजाइन किया है। अब इतनी महंगी, स्टाइलिश और लग्ज़री चीजों को रखने के लिए एक शानदार घर भी तो होना चाहिए ना!
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…