बॉलीवुड में मिस्टर खिलाड़ी के नाम से मशहूर अक्षय कुमार(Akshay Kumar) अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए तो जाने ही जाते हैं, इसके अलावा उनकी दरियादिली भी किसी से छिपी नही है। उन्होंने जिस तरह से कोरोना महामारी के दौरान दिल खोलकर सरकारी खजाने में दान दिया और ज़रूरतमंदों की भी मदद की। वहीं अब एक बार फिर से खिलाड़ी कुमार का नाम सुर्खियों में बना हुआ है।
गौरतलब हो कि बियर ग्रिल्स(Bear Grylls) ही मैन वर्सेज वाइल्ड(Man VS Wild) शो को पिछले काफी समय से होस्ट करते आये हैं और कुछ समय पहले भी पीएम मोदी के साथ उनकी कमाल की जुगलबंदी देखने को मिली थी, वहीं अब अक्षय कुमार(Akshay Kumar) ने भी एक ट्वीट कर बताया है कि वह भी जल्द ही इस शो के स्पेशल एपिसोड में नजर आने वाले हैं।
यह भी पढ़े
- बेयर ग्रिल और उनके शो ‘मैन वर्सेस वाइल्ड’ के पीछे की सच्चाई जानकर हैरान रह जाएंगे आप
- फोर्ब्स मैगजीन की हाईएस्ट पेड एक्टर्स की लिस्ट में बॉलीवुड से शामिल हुआ अक्षय का नाम, जानें कितनी है कमाई !
अक्षय कुमार एक अपने आगामी एपिसोड से जुड़ा एक प्रोमो वीडियो भी शेयर किया है और इसके साथ ही उन्होंने एक कैप्शन भी लिखा है। अक्षय कुमारAkshay Kumar ने लिखा ‘आप सोच रहे हैं मैं पागल हूं, लेकिन पागल केवल जंगलो में जाने के लिए।’ अक्षय कुमार को भी इस वीडियो में रोमांच करते दिखाया गया है। उनके आठ बियर ग्रिल्स(Bear Grylls) भी इस वीडियो में दिख रहे हैं। इस वीडियो को अभी तक काफी ज्यादा लाइक ओर रिएक्शन्स मिल चुके हैं। है,