Image Source - Instagram
Kangana Ranaut reaction on IT raids: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना राणावत(Kangana Ranaut), जो देश-दुनिया में चल रहे मुद्दों पर बेबाक तरीके से अपनी राय सोशल मीडिया में हमेशा रखती हैं, उन्होंने बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू(Taapsee Pannu) और फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप(Anurag Kashyap) के घर पर पड़े आयकर विभाग(Income Tax Dept.) के छापे को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया में व्यक्त की है।
एक न्यूज पोर्टल के लिंक का सहारा कंगना ने टिप्पणी करने के लिए लिया है और इसे शेयर करते हुए एक बड़ी बात लिखी है।
कंगना ने लिखा है कि उनके फोन्स के डाटा के साफ किये जाने का दावा आयकर विभाग की तरफ से किया गया है। साथ ही विभाग के मुताबिक मनी लॉन्डरिंग और इसके हिस्सेदारों की भागीदारी का आंकड़ा ऐसा हो सकता है, जो हैरान कर दे।
कंगना ने लिखा है कि उन्हें महंगे देशविरोधी विज्ञापनों के माध्यम से प्रवासी मजदूरों को उकसाते हुए जब मैंने देखा था, तभी से मुझे उन पर शक हो गया था।
अपने एक और ट्वीट में कंगना राणावत ने लिखा है कि डाटा को दोबारा हासिल करना मुमकिन है, मगर वास्तव में ये सब तो महज छोटे खिलाड़ी हैं। इसकी तो केवल कल्पना ही की जा सकती है कि आतंकवाद अपनी कितनी गहरी जड़ें फिल्म इंडस्ट्री में जमाए हुए है और देश को ये लोग किस तरह से पैसे के लिए तोड़ रहे हैं।
कंगना ने सरकार से सभी के लिए एक अच्छा उदाहरण पेश करने की अपील करते हुए अपने इसी ट्वीट में आगे लिखा है कि आतंकवाद के लिए वे इस देश के टुकड़े नहीं बेच सकते।
कुल दो मामले तापसी पन्नू और उनकी कंपनी के खिलाफ दर्ज हुए हैं, जिनमें से एक 25 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी, जबकि दूसरा फैन्टम फिल्म्स से संबंधित है। इसमें 600 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी की जांच हो रही है।
यह भी पढ़े
कंगना राणावत ने एक और ट्वीट में अनुराग कश्यप पर भी निशाना साधते हुए लिखा है कि मीटू से भले ही ये बच गए, मगर देखिए न कर्म का फल तो आखिरकार मिल ही जाता है।
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…