Abhishek Bachchan’s Dasvi Look: बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन(Abhishek Bachchan), जो कि बहुत समय से फिल्मों से दूर चल रहे हैं, इन दिनों वे अपनी आने वाली फिल्म ‘दसवीं‘(Dasvi) की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन के साथ अभिनेत्री यामी गौतम(Yami Gautam) भी नजर आने वाली हैं, जो कि फिल्म में एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रही हैं।
दबंग नेता की भूमिका में अभिषेक बच्चन
एक दबंग नेता के किरदार में अभिषेक बच्चन(Abhishek Bachchan) इस फिल्म में नजर आएंगे। यह फिल्म ‘पढ़ाई में फेल मगर सियासत के शेर’ वाले कॉन्सेप्ट पर बन रही है। फिल्म में अपनी भूमिका की वजह से अभिषेक बच्चन काफी समय से सुर्खियां बटोर रहे हैं।
दिखा अभिषेक बच्चन का यह लुक
अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘दसवीं‘ से अब उनका एक और लुक सामने आया है। सोशल मीडिया(Social Media) में अभिषेक बच्चन(Abhishek Bachchan) ने खुद से फिल्म की शूटिंग के वक्त का एक सीन शेयर किया है, जिसमें बहुत से लोग उन्हें उठाने की कोशिश करते दिख रहे हैं। बड़े शान से अभिषेक बच्चन को एक कुर्सी पर विराजमान देखा जा रहा है।
खुद से शेयर किया लुक
अपने वायरल हो रहे इस लुक में अभिषेक बच्चन को नेहरू जैकेट पहने हुए और आंखों पर काला चश्मा लगाए हुए देखा जा रहा है। उनके सिर पर पगड़ी भी है। इस लुक को शेयर करने के साथ ही अभिषेक बच्चन ने लिखा है कि दसवीं का दसवां दिन।
जूनियर बच्चन का यह अंदाज सोशल मीडिया में बड़ा ट्रेंड कर रहा है। अभिषेक बच्चन के फैंस अब उम्मीद कर रहे हैं कि लंबे अरसे के बाद वे अपने फैंस को सरप्राइज देने वाले हैं।
देखने लायक होगा यामी गौतम(Yami Gautam) का भी लुक
सिर्फ अभिषेक ही नहीं, बल्कि यामी गौतम भी दसवीं में अपनी भूमिका की वजह से चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं। पुलिस अधिकारी के रूप में यामी गौतम को देखना अपने आप में एक नया अनुभव तो होगा ही, साथ में उनके लिए भी यह किसी चुनौती से कम नहीं होगा। यामी गौतम को इससे पहले फिल्म उरी में एक रॉ एजेंट का किरदार निभाते हुए देखा गया था, पर दसवीं में उनकी भूमिका इससे बहुत ही अलग होने वाली है।
निमरत कौर(Nimrat Kaur) की वापसी
यह भी पढ़े
- सोनू सूद से नेपाली युवक ने लगाई मदद की गुहार, जज्बे की मुरीद हुई दुनिया
- वायरल हुआ कपिल शर्मा की बेटी का यह डांस वीडियो, क्यूटनेस पर फिदा हुए फैन्स
अभिषेक बच्चन(Abhishek Bachchan) और यामी गौतम(Yami Gautam) के अलावा इस फिल्म में एक और किरदार, जो सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहा है, वह निमरत कौर(Nimrat Kaur) का है। इस फिल्म के जरिए लंबे अरसे के बाद उनका कमबैक हो रहा है। फिल्म में वे बिमला देवी नामक एक नेता की भूमिका निभाती हुई दिखेंगी, जिसका भी फर्स्ट लुक सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।
तुषार जलोटा फिल्म दसवीं का निर्देशन कर रहे हैं। इसके जरिए निर्देशन के क्षेत्र में उनका डेब्यू हो रहा है।