Kapil Sharma daughter Anayra viral dance video: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा(Kapil Sharma) किसी-न-किसी कारण से सोशल मीडिया(Social Media) में हमेशा सुर्खियां बटोरते ही रहते हैं। हाल ही में उनके घर खुशियों ने दस्तक दी है और दूसरी बार वे पिता भी बने हैं। उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ(Ginni Chatrath) ने बीते 1 फरवरी को बेटे को जन्म दिया है।
कपिल शर्मा ने शेयर किया यह वीडियो
जबसे कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया(Social Media) में इसके बारे में अपने फैन्स को बताया है, तब से उनके फैंस उनके बेटे की तस्वीर देखने के लिए बेताब हुए जा रहे हैं। अपने प्रशंसकों के साथ कपिल शर्मा(Kapil Sharma) अपनी जिंदगी का हर पल सोशल मीडिया में शेयर करते रहते हैं। उन्होंने हाल ही में एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी एक साल की बेटी अनायरा(Anayra Sharma) को हनी सिंह(Honey Singh) के गाने पर डांस करते हुए देखा जा रहा है।
क्या है वीडियो में?
कपिल शर्मा की बेटी ने जो यह डांस किया है, सोशल मीडिया में इस वक्त यह बड़ा वायरल हो रहा है। कपिल शर्मा ने जितने भी पोस्ट डाले हैं, उनमें से सबसे प्यारी पोस्ट में से आप इसे एक कह सकते हैं। छोटी सी अनायरा को इस वीडियो में सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह के गाने जिंगल बेल्स पर डांस करते हुए देखा जा रहा है।
वीडियो के साथ कपिल शर्मा ने लिखा
अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में इस वीडियो को शेयर करने के साथ कपिल शर्मा ने लिखा है कि जिंगल बेल्स पर मेरी लिटिल रॉकस्टार डांस कर रही है। उनके इस वीडियो के सामने आने के बाद उनके फैंस ने इस पर लाइक्स और कमेंट्स की बौछार कर दी है। इस तरह से कपिल शर्मा के फैन्स उनकी बेटी पर प्यार लुटा रहे हैं।
यह भी पढ़े
- सुबह-सुबह कपिल शर्मा के घर खुशियों की दस्तक, परिवार में आया एक और नन्हा मेहमान
- कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर एक ही मंच पर फिर से।
बेटे की शक्ल देखने के लिए बेचैन हैं फैन्स
यह भी पढ़े
- सोनू सूद से नेपाली युवक ने लगाई मदद की गुहार, जज्बे की मुरीद हुई दुनिया
- इंडियन आइडल के सेट पर हेमा मालिनी ने बताई यह राज की बात, धर्मेंद्र से जुड़ा है किस्सा
गिन्नी चतरथ से कपिल शर्मा की शादी 2018 में हुई थी और दिसंबर 2019 में उनकी बेटी अनायरा का जन्म हुआ था। जब से कपिल शर्मा को एक बेटा भी हुआ है, तब से उनके फैंस उसकी शक्ल देखने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं। इन दिनों कपिल शर्मा पैटरनिटी लीव पर चल रहे हैं। अब तक उन्होंने अपने बेटे की तस्वीर तो शेयर नहीं की है, लेकिन बेटी अनायरा की तस्वीरें उन्हें हमेशा पोस्ट करते हुए देखा जाता है और फैंस भी इस पर खूब प्यार बरसाते हैं।