Sushant Singh Rajput Suicide Case: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की असामयिक मौत के बाद हर शक्स उनके केस को सीबीआई को सौंप देने की मांग कर रहा है। अब यह मांग राजनीतिक गलियारों से भी उठने लगी है। एनसीपी नेता शरद पवार के पोते पार्थ पवार ने भी इस मामले पर सीबीआई जांच की मांग उठाई है।
रविवार 14 जून को आई अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत(Sushant Singh Rajput) के खुदखुशी करने की खबर ने जैसे पूरे देश को हिला कर रख दिया। कोई इस बार पर विश्वास नहीं कर पाया की सुशांत जैसा ज़िंदादिल सितारा ज़िंदगी से कैसे मुंह मोड़ सकता है। तभी से उनका हर फैन और बॉलीवुड के कई सितारे उनके केस की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।
अब यह मांग राजनीतिक गलियारों से भी उठने लगी है। बीते दिनों राज्यसभा एमपी सुब्रमण्यम स्वामी ने भी यह मांग उठाई थी और अब एनसीपी नेता शरद पवार के पोते पार्थ पवार ने भी इस मामले पर जल्द से जल्द सीबीआई जांच होने की मांग की है। उन्होने महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख से मिलकर उन्हे इससे संबंधित एक पत्र भी सौंपा है।
सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर उन्होने एक ट्वीट के जरिये इसकी जानकारी लोगों को दी। उन्होने ट्वीट किया “पूरे देश के साथ, विशेषकर युवाओं के साथ, स्व. सुशांत सिंह राजपूत की मौत की उचित जांच की मांग करते हुए मैंने माननीय अनिल देशमुख से सीबीआई जांच की मांग की है.”
कुछ समय पहले अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती(Rhea Chakraborty) ने भी सुशांत सिंह राजपूत अत्महत्या मामले(Sushant Singh Rajput Suicide Case) में सीबीआई जांच की मांग की थी। रिया ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर सुशांत की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “अमित शाह सर, मैं सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती हूं। सुशांत के असमय निधन को एक महीना पूरा हो चुका है. मुझे सरकार पर पूरा भरोसा है, हालांकि इंसाफ के लिए मैं आपसे हाथ जोड़कर आग्रह करती हूं इस मामले में जल्द से जल्द सीबीआई जांच कराई जाए। मैं सिर्फ ये जानना चाहती हूं कि आखिर सुशांत ने किस प्रेशर में आकर ये कदम उठाया। रिया चक्रवर्ती, सत्यमेव ज्यते”।
यह भी पढ़े
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत(Kangana Ranaut) भी सुशांत की मौत के बाद से ही लगातार इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रही हैं। उन्होंने अलग-अलग सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इसकी सीबीआई जांच करने की मांग उठाई है. कंगना का कहना है कि सुशांत ने खुदकुशी नहीं की है बल्कि उन्हें इसके लिए उकसाया गया था। इंडस्ट्री द्वारा उन्हें हर जगह टारगेट करते हुए किनारे कर दिया गया और ऐसे हालात बना दिए गए जिससे परेशान होकर सुशांत को खुदकुशी जैसा कदम उठाना पड़ा।
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…
Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…
Vayu Kon Dosha Kya Hota Hai: पौराणिक मान्यताओं व ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा माना…
Parsi Death Ceremony in Hindi: दुनिया तेजी से बदल रही है और इसी क्रम में…