Rishi Kapoor Passed Away: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का मुंबई के अस्पताल में निधन हो गया। ऋषि कपूर लंबे समय से बीमार चल रहे थे, जिसके बाद कल रात यानि बुधवार को उन्हें मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया और अब वे हमारे बीच नहीं रहें। ऋषि कपूर के निधन की जानकारी अमिताभ बच्चन ने ट्वीट के माध्यम से दिया।
बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर ने अपने करियर में बेहतरीन फिल्में की है। इन तमाम फिल्मों में उनकी एक्टिंग को हमेशा सराहा गया। बता दें कि ऋषि कपूर बॉलीवुड जगत के बेहतरीन कलाकारों में से एक थे, जो अब हमारे बीच नहीं रहें और फैंस के आंखों में हमेशा के लिए आंसू छोड़ गए।
ऋषि कपूर के निधन की जानकारी अमिताभ बच्चन ने दी। बिग बी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ऋषि कपूर गए…वो कहीं खो गए और मैं टूट गया। बता दें कि ऋषि कपूर और अमिताभ बच्चन एक दूसरे के बहुत ही अच्छे दोस्त थे। दोनों ने साथ में कई फिल्में भी की है। हालांकि, बीते कुछ समय पहले दोनों के रिश्ते में खटास आ गई थी, लेकिन फिर भी दोनों एक दूसरे के बहुत ही अच्छे दोस्त माने जाते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इसी साल के आखिरी तक ऋषि कपूर अपने बेटे की शादी करने वाले थे, जिसकी चर्चा पिछले साल से ही हो रही है। हालांकि, बेटे रणबीर कपूर को दूल्हा बनते हुए देखने की ख्वाहिश उनकी अधूरी रह गई। बता दें कि रणबीर कपूर की फैमिली ऋषि कपूर के ठीक होने का इंतजार कर रही थी और फिर आलिया भट्ट के साथ शादी होती, लेकिन खुदा को तो कुछ और ही मंजूर था।
बुधवार को इरफान खान के निधन की खबर ने बॉलीवुड को बड़ा झटका दिया था, ऐसे में अब ऋषि कपूर के निधन की खबर ने बॉलीवुड की पूरी कमर ही तोड़ दी है। बॉलीवुड ही नहीं, ये भारत के लिए भी एक बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि हमने सिर्फ दो दिन के अंदर ही दो बेहतरीन कलाकारों को खो दिया, जिसकी भरपाई शायद नाममुकिन है।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…