Image Source: Instagram - aarak Mehta Ka Ooltah Chashmah
Dayaben Apologizes To Jethalal: इसमें कोई शक नहीं कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) छोटे पर्दे का इस वक्त एक ऐसा शो बना हुआ है, जिसे अधिकांश दर्शक बहुत पसंद कर रहे हैं। खासकर शो में बार-बार आने वाला ट्विस्ट दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है।
कुछ दिनों पहले एक एपिसोड में जेठालाल को बबीता जी को एक चिट्ठी पढ़कर सुनाते हुए देखा गया था, जिसके अंत में उसके द्वारा आई लव यू बोलने पर उसके बापू जी उससे नाराज हो जाते हैं, लेकिन जेठालाल उन्हें समझा कर मामले को सुलझा लेता है।
हाल ही में प्रसारित हुए एक एपिसोड में यह देखने को मिला है कि जेठालाल का साला यानी कि दयाबेन का भाई सुंदर दयाबेन का एक संदेश लेकर मुंबई आता है। उसके मुंबई आने की खुशी में गोकुलधाम सोसाइटी में एक पार्टी का आयोजन किया जाता है। हालांकि, हर बार की तरह गोकुलधाम सोसाइटी में जश्न मनाने के दौरान जेठालाल की किस्मत एक बार फिर से फूटती है। सुंदर के एक दोस्त का मोबाइल जेठालाल से टूट जाता है।
जेठालाल इसके बाद माफी मांगता है, मगर इसके बावजूद सुंदर बहुत ही गुस्सा हो जाता है और कह देता है कि जेठालाल उसके दोस्त को नया मोबाइल खरीद कर देगा। जेठालाल को भी इससे बड़ा गुस्सा आ जाता है। हालांकि, खुशी की बात यहां यह होती है कि सुंदर पूरे परिवार के लिए दयाबेन का एक संदेश लेकर आया है।
शो से जुड़ा हुआ एक प्रोमो सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए सामने आया है, जिसमें यह देखने के लिए मिलता है कि सुंदर जेठालाल को दयाबेन की चिट्ठी थमाता है। इसमें दयाबेन ने लिखा है कि जेठालाल, टप्पू और बापूजी से वह माफी मांगती(Dayaben Apologizes To Jethalal) है। जल्द ही गोकुलधाम सोसाइटी में वह लौट रही है।
यह भी पढ़े
यह पढ़ने के बाद तो जेठालाल की खुशी देखने लायक होती है। अगले एपिसोड को देखकर आप इसका पूरा लुत्फ उठा सकते हैं।
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…