Dilip Joshi Shailesh Lodha Fight: छोटे पर्दे के सबसे लोकप्रिय शो में तारक मेहता का उल्टा चश्मा(Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की गिनती होती है। इसमें शैलेश लोढ़ा(Shailesh Lodha) तारक मेहता का किरदार निभा रहे हैं, जबकि जेठालाल का किरदार दिलीप जोशी(Dilip Joshi) निभाते हैं। दोनों के बीच इस शो में गहरी दोस्ती भी देखने के लिए मिलती है। जब-जब जेठालाल को किसी भी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा है, तब-तब उनकी मदद करने के लिए तारक मेहता को आगे आते हुए देखा गया है।
यह बात जरूर है कि शो में दोनों एक-दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त की भूमिका निभा रहे हैं, मगर बताया जा रहा है कि असल जिंदगी में अब इनके बीच वैसी दोस्ती नहीं रह गई है। जी हां, किसी पुरानी बात को लेकर दोनों की दोस्ती टूट गई है। इसकी वजह से इनके बीच बातचीत भी बंद चल रही है।
वैसे, शैलेश लोढ़ा और दिलीप जोशी दोनों(Dilip Joshi) ही अपने काम को लेकर काफी प्रोफेशनल हैं, तभी तो एक-दूसरे से बात नहीं करने के बाद भी दोनों साथ में ऐसे शूटिंग करते हैं, जैसे कि दोनों के बीच असल जिंदगी में कोई गिला-शिकवा है ही नहीं। दोनों शूटिंग करके वैनिटी वैन में वापस लौट जाते हैं।
यह भी पढ़े
दोनों यहां आपस में बात तक नहीं करते। इनके फैन्स भी यह जानकर हैरान हैं कि आखिर ऐसी कौन सी बात है कि दोनों को अब एक-दूसरे से बात तक करना गंवारा नहीं है। वे इनकी दोस्ती फिर से जुड़ने की कामना कर रहे हैं
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…