India Today
Hindustani Bhau Files Complaint Against Ekta Kapoor: टीवी सीरियल प्रोड्यूसर एकता कपूर अपनी आने वाली वेब सीरीज Xxx 2 को लेकर एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। दरअसल बिग बॉस फेम हिंदुस्तानी भाऊ ने एकता कपूर खिलाफ पुलिस में केस दर्ज कराया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि एकता कपूर को इस वेब सीरीज के लिए भारतीय सेना से माफी मांगनी चाहिए। हिंदुस्तानी भाऊ का मानना है कि एकता कपूर निर्देशित वेब सीरीज Xxx 2 में भारतीय सेना के सम्मानित ड्रेस का अपमान हुआ है। बता दें कि Xxx 2 से पहले एकता Xxx को लेकर भी सुर्खियों में रह चुकी हैं।
गौरतलब हो कि केन घोष निर्देशित फिल्म Xxx 2 फिल्म आने वाली थी। इस फिल्म को एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है। यहां तक कि इस फिल्म की सभी तैयारियां भी पूरी हो चुकी थीं। इस फिल्म का पहला पोस्टर 2015 में आया था। फिल्म में बोल्डनेस और न्यूडिटी थी। इसके मद्देनजर फिल्म के एक्टर्स के साथ निर्माताओं द्वारा न्यूडिटी क्लॉज को इस फिल्म में शामिल किया गया था। ताकि आगे चलकर इस फिल्म से संबंधित कोई विवाद न हो।
फिल्म निर्माण के कॉन्ट्रैक्ट में जो शर्त थे, उसके मुताबिक फिल्म के सभी एक्टर्स को फिल्म के पटकथा (स्क्रिप्ट) के अनुसार ही भाषा का इस्तेमाल करना था और लव मेकिंग सीन्स करने थे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, फिल्म कई छोटी छोटी कहानियों से मिलकर बनी थी और इस फिल्म का विषय इरॉटिका था। मगर, फिल्म रिलीज नहीं हो पाई क्योंकि आखिर वक्त में इसे सेंसरशिप संबंधित कई परेशानियों का सामना करना पड़ा।
जब फिल्म सेंसरशिप कारणों से बड़े पर्दे पर रिलीज नहीं हो पाई, तो बाद में इसे एकता कपूर ने ओटीटी प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी पर साल 2018 में रीलीज किया। जब फिल्म रिलीज हुई, तो इसकी खूब चर्चा हुई थी। हाल ही में एकता कपूर ने इसी फिल्म का सीक्वल सीजन रिलीज किया है, लेकिन अब ये सीजन भी लगातार विवादों में घिरता जा रहा है।
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…