Debi Mazar Coronavirus: बीते दिनों बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री कनिका कपूर को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया। कनिका ने लंदन से वापिस आने के बाद लखनऊ में करीबन सौ लोगों की पार्टी अटेंड की और इसके बाद उन्हें आइसोलेशन में भेजा गया। कोरोना वायरस की चपेट में केवल आम लोग ही नहीं बल्कि देश दुनिया के तमाम लोग जो अपना ख्याल नहीं रख रहें हैं बाहर से ट्रेवल करके आ रहे हैं, वो इसकी चपेट में ज्यादा आ रहे हैं। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार अब एक और सेलिब्रिटी इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ गया है। आइये जानते हैं कौन है ये सेलिब्रिटी जिन्हें कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है।
चीन के वुहान शहर से शुरू होने वाला कोरोना वायरस आज पूरी दुनिया में बुरी तरह से फ़ैल रहा है। विश्व स्वस्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार जब तक लोग खुद इस वायरस से बचने का प्रयास नहीं करेंगे और जरूरी कदम नहीं उठाएंगे तब तक बचाव संभव नहीं है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि अभी तक इस वायरस से बचने के लिए कोई वैक्सीन नहीं बनाया गया है। जो लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं वो या तो संक्रमित लोगों से मिल रहे हैं या फिर विदेशों की यात्रा पर जा रहे हैं। बीते दिनों इसकी चपेट में कुछ सेलिब्रिटी भी आ चुके हैं, भारत से कनिका कपूर और हॉलीवुड के मशहूर एक्टर टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी को भी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है। नई जानकारी के अनुसार अब हॉलीवुड की एक अभिनेत्री डेबी मज़ार को भी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, हॉलीवुड की इस मशहूर अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पेज के जरिए लोगों से शेयर की कोरोना वायरस पॉजिटिव होने की बात। बीते रविवार को इस अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए अपने फैंस को कोरोना वायरस पॉजिटिव होने की बात बताई है। डेबी मज़ार ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट लिखकर लोगों को अपनी तबियत से रूबरू कराया है। बता दें कि, डेबी पिछले पांच दिनों वायरस से पीड़ित हैं। डेबी मज़ार के इस पोस्ट के बाद उनके फैंस खासा निराश हैं और अभिनेत्री के जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।
यह भी पढ़े
बता दें कि, डेबी मज़ार ने अपने इंस्टाग्राम में पोस्ट में लिखा है कि, करीबन एक महीने पहले उन्हें और उनके पूरे परिवार को बुखार और सिरदर्द की समस्या हुई थी जो बाद में ठीक हो गई थी। इस दौरान उनके ग ले में भी दर्द था फिर करीबन 15 दिनों के बाद उनके शरीर में वहीं सारे लक्षण नजर आने लगे लेकिन इस बार मामला गंभीर था। डेबी के शरीर का तापमान 102 और गले के साथ ही साथ उन्हें लंग्स में भी काफी दर्द हो रहा है। डेबी ने इंस्टाग्राम के अपने पोस्ट में आगे लिखा है कि, “मैं कोरोना वायरस पॉजिटिव पाई गई हूँ, लेकिन फिलहाल ठीक हूँ।” डेबी ने अपने पोस्ट में ये भी लिखा है कि, कोरोना के लक्षण नजर आने के वाबजूद भी वो काफी समय तक कोरोना वायरस का टेस्ट नहीं करवा पाई थी।
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…