Image source: News18
Radhika Merchant Net Worth In Hindi: हिंदुस्तान के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी जुलाई के महीने में मशहूर उद्योगपति वीरेन मर्चेन्ट की बेटी राधिका मर्चेन्ट से शादी करने वाले हैं और 1 से 3 मार्च के दरमियान गुजरात के जामनगर में अनंत और राधिका के शादी के प्री-वेडिंग फ़ंक्शन हुए हैं। अनंत और राधिका के शादी के प्री-वेडिंग फ़ंक्शन में देश और दुनिया की कई बड़ी हस्तियों को न्यौता दिया था और सभी ने इस तीन दिवसीय फ़ंक्शन में शिरकत की है।
मुकेश अंबानी की होने वाली बहु भी अपने ससुराल पक्ष की तरह ही रईस हैं और उनके पास भी बेशुमार दौलत है। आज के इस लेख में हम आपको राधिका मर्चेन्ट के निजी जीवन और कुल नेटवर्थ के बारे में विस्तार से बताएंगे।
राधिका मर्चेन्ट देश के जाने मानें उद्योगपति और एनकॉर हेल्थ केयर सीईओ वीरेन मर्चेन्ट और शाइला मर्चेन्ट की बेटी हैं। बिजनेस परिवार से ताल्लुक रखने वाली राधिका मर्चेन्ट खुद एक बिजनेस वुमन हैं। इसके साथ ही वो एक प्रशिक्षित क्लासिकल डांसर हैं।
अगर बात करें राधिका मर्चेन्ट की शिक्षा की तो इन्होंने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा “कैथेड्रल और जॉन कॉनन” से प्राप्त की और इसके बाद इन्होंने मुंबई के इकोले मोडियल वर्ल्ड से की है। राधिका ने न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय से राजनीति और अर्थशास्त्र में स्नातक की उपाधि प्राप्त की है।
न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय से राजनीति और अर्थशास्त्र में स्नातक की उपाधि प्राप्त करने के बाद राधिका मर्चेन्ट ने एक रियल स्टेट फर्म में काम किया और बाद में इन्होंने अपने पिता की कंपनी में बतौर निर्देशक काम किया है।
एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी के छोटे बेटे की होने वाली पत्नी राधिका मर्चेन्ट की कुल संपत्ति करीब 8-10 करोड़ रुपए के बीच है। वहीं बात करें इनके पिता जाने मानें उद्योगपति और एनकॉर हेल्थ केयर सीईओ वीरेन मर्चेन्ट की कुल नेटवर्थ करीब 755 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…