Image Source - Dailyindia
When Shah Rukh Khan Did Prank With Gauri’s Family: बॉलीवुड में यदि सबसे आइडियल कपल्स की बात करें तो शाहरुख खान और गौरी की जोड़ी इनमें से एक है। कई बार शाहरुख खान को अपनी प्रेम कहानी के बारे में बताते हुए देखा गया है। शाहरुख खान ने एक बार फिर से अपने फैंस के साथ पुरानी यादों को ताजा करते हुए एक बड़ा ही रोचक किस्सा शेयर किया है।
शाहरुख ने बताया है कि जब उनका वेडिंग रिसेप्शन(Wedding Reception) हो रहा था, तो गौरी के परिवार(Gauri Khan’s Family) के साथ उन्होंने एक प्रैंक किया था। शाहरुख के मुताबिक इस प्रैंक(Shah Rukh Khan Did Prank) की वजह से गौरी के रिश्तेदारों के चेहरे का रंग ही उड़ गया था।
शाहरुख खान(Shah Rukh Khan) ने गौरी से कह दिया था कि शादी हो जाने के बाद न केवल उन्हें इस्लाम धर्म कबूलना पड़ेगाज़ बल्कि इस्लाम धर्म के मुताबिक ही उन्हें आगे जिंदगी भी गुजारनी पड़ेगी। शाहरुख ने यह भी बताया कि आखिर उन्होंने ऐसा मजाक किया ही क्यों।
बादशाह ने कहा कि गौरी के कुछ रिश्तेदारों को उन्होंने कानाफूसी करते हुए सुन लिया था कि क्या शादी के बाद गौरी अपना धर्म बदलने वाली है। इसे सुनने के बाद शाहरुख खान ने दोपहर के 1:15 बजे के आसपास गौरी से कहा कि चलो गौरी बुर्का पहनो। चलो नमाज पढ़ते हैं।
यह भी पढ़े
किंग खान ने गौरी के परिवार(Gauri Khan’s Family) वालों से कहा था कि गौरी अब से बुर्के में ही रहेगी। घर से अब उसका बाहर निकलना बंद ही जाएगा। गौरी का नाम भी अब से आयशा हो जाएगा। शाहरुख खान(Shah Rukh Khan) के मुताबिक उन्होंने ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए यह प्रैंक किया था, जो मोहब्बत को धर्म के पैमाने पर नापते हैं।
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…
Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…