Image Source - oldindianphotos/attvideo
धर्मेंद्र को बॉलीवुड में हीमैन के नाम से जाना गया है। आज उनका 81वां जन्मदिन है धर्मेंद्र(Dharmendra) बॉलीवुड के सबसे दिग्गज अभिनेताओं में से एक रहे हैं, जिनका जन्म पंजाब के एक गांव में 8 दिसंबर, 1935 को हुआ था।
अपने अभिनय की वजह से धर्मेंद्र(Dharmendra) ने हर किसी को अपना दीवाना बना लिया था। अपने एक्शन और स्टंट के कारण भी धर्मेंद्र लोगों के चहेते बन गए थे। आज भी धर्मेंद्र को लोग इसी रूप में याद करते हैं।
ट्रेजडी किंग के नाम से जाने जाने वाले दिलीप कुमार(Dilip Kumar) ने तो यह भी कह दिया था कि अगले जन्म में वे धर्मेंद्र ही बनना चाहेंगे।
फिल्मों को लेकर तो धर्मेंद्र खूब चर्चा बटोरते ही थे, साथ में अपनी निजी जिंदगी की वजह से भी वे चर्चा में बने रहते थे। विशेषकर मीना कुमारी के साथ अपने अफेयर की वजह से उन्होंने खूब चर्चा बटोरी थी। मीना कुमारी और कमल अमरोही की तलाक की वजह भी धर्मेंद्र को ही बताया जाता है।
सिर्फ हाई स्कूल तक की ही पढ़ाई करने वाले धर्मेंद्र एक वक्त सुरैया को इतना पसंद करते थे कि जब 1949 में उनकी फिल्म दिल्लगी रिलीज हुई थी, तो वे स्कूल की बजाय सिनेमा हॉल चले जाते थे। इस फिल्म को उन्होंने 40 बार देखा था।
यह भी पढ़े
जब फिल्मों में धर्मेंद्र नहीं आये थे तो उससे पहले रेलवे में क्लर्क के तौर पर वे काम कर रहे थे, जहां कि उन्हें सैलरी के तौर पर सिर्फ सवा सौ रुपये मिलते थे। धर्मेंद्र(Dharmendra) की उम्र जब केवल 19 साल की थी, तभी प्रकाश कौर से उनकी शादी हो गई थी। इन्हीं से सनी देओल, बॉबी देओल, अजीता और विजेता जन्मे थे।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…