Image Source - devdiscourse/peepingmoon
बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र(Dharmendra) का आज जन्मदिन है, लेकिन वे इसे नहीं मना रहे हैं। इसकी वजह धर्मेंद्र ने किसान आंदोलन को बताया है। उन्होंने कहा है कि जब देश में किसान आंदोलन और कोविड-19 की वजह से अशांति का माहौल बना हुआ है, तो ऐसे में भला वे अपना जन्मदिन कैसे मना सकते हैं।
मौजूदा हालात से खुद को आहत बताते हुए धर्मेंद्र(Dharmendra) ने कहा है कि “कोरोनावायरस को तो लोग अब भूल ही गए हैं। देशभर में अफरा-तफरी देखने के लिए मिल रही है। ऐसे हालात में मैं अपना जन्मदिन कैसे मनाऊं।”
धर्मेंद्र(Dharmendra) ने यह भी कहा कि “आखिरकार हम सभी भारत माता के ही बच्चे हैं। इंसानियत से बढ़कर कोई धर्म नहीं हो सकता। किसी की शराफत, मजबूरी या फिर इंसानियत का फायदा तो बिल्कुल भी नहीं उठाया जाना चाहिए।“
दिग्गज अभिनेता ने यह भी कहा कि “कम-से-कम एक बार किसानों की बात सुन तो ली जाए। वे इतनी सर्दी में भी सड़कों पर बैठे हुए हैं। आपसी बातचीत से समस्या का समाधान निकाला जाना मुमकिन है।“
इससे पहले किसान आंदोलन को लेकर किए गए ट्वीट्स को डिलीट करने के बाद धर्मेंद्र घिर गए थे। इस पर उन्होंने सफाई भी दी है। उन्होंने कहा है कि “हमेशा मैं पॉजिटिव बातें ही करता हूं, लेकिन लोग अलग मतलब निकालकर भड़ास निकालना शुरू कर देते हैं।“
यह भी पढ़े
धर्मेंद्र ने तो ट्विटर से दूरी बना लेने की भी बात कह दी है। उन्होंने कहा कि लोग तो दिल ही तोड़ देते हैं। जन्मदिन नहीं मनाने को लेकर धर्मेंद्र(Dharmendra) ने यह भी कहा कि खुशी मां से होती है। अब जब मां ही नहीं हैं, तो फिर जन्मदिन किसके लिए मनाऊं।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…