Image Source - Instagram@hinakhan/ aslimonalisa/ gauhar_khan_
बिग बॉस सीजन 14(Bigg Boss 14) को शुरू होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा रह गया है। ऐसे में 3 अक्टूबर से शूरू होने वाले इस हाई वोल्टेज ड्रामा शो को लेकर कई बड़ी-बड़ी जानकारियां सामने आ रही हैं। शो से जुड़े सभी प्रतिभागियों को क्वारंटीन में जल्द ही भेज दिया जाएगा और इस शो के कई सारे प्रोमो भी सामने आ चुके हैं लेकिन इसी बीच एक बड़ी जानकारी सामने आई है।
दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बिग बॉस में पहले नजर आ चुके कंटेस्टेंट भी एक प्रोमो(Promo) शूट करने वाले हैं। इस मामले की जानकारी सामने आते ही अब दर्शकों का उत्साह और भी ज्यादा बढ़ गया है कि आखिर प्रोमो शूट करने वाले पूर्व प्रतिभागी कौन होंगे। जानकारी के मुताबिक शो में पहले नजर आ चुकीं हिना खान(Hina Khan), गौहर खान(Gauhar Khan) और मोनालिसा(Monalisa) जल्द ही एक प्रोमो शूट करने वाली हैं।
गौरतलब है कि गौहर खान(Gauhar Khan) बिग बॉस का सीजन 7 जीता था। जबकि हिना खान(Hina Khan) बिग बॉस 11 की रनरअप रहीं थीं और मोनालिसा(Monalisa) भी बिग बॉस के दसवें सीजन में नजर आईं थीं और उन्होंने उस सीजन में काफी सुर्खियां भी बटोरीं थीं।
यही नहीं शो के दौरान ही मोनालिसा की उनके बॉयफ्रेंड से शादी भी हुई थी। दर्शक भी अब इन पूर्व कंटेस्टेंट के प्रोमो वीडियो को देखने के लिए बेताब हैं।
सलमान खान(Salman Khan) ने हाल ही में शो के लिए नया प्रोमो वीडियो शूट किया था। इस वीडियो में वह कंटेस्टेंट के क्वारंटीन पीरियड के बारे में बात करते नजर आएंगे। इस शो की थीम क्या होगी, इसको लेकर भी दर्शक काफी ज्यादा उत्साहित हैं, तो आपको बता दें कि जहां तक संभव है, शो की थीम लॉकडाउन ही हो सकती है।
यह भी पढ़े
शो के दौरान इससे जुड़े कई सारे बदलाव भी देखने को मिलेंगे। वहीं दर्शकों के साथ-साथ सलमान खान(Salman Khan) भी एक बार फिर से इस शो को होस्ट करने को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं और दर्शक भी अपने चहेते एक्टर को बिग बॉस(Bigg Boss 14) होस्ट करते देखने के लिए बेताब हैं।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…