Image Source - Abcmundial.com
क्या आप कभी ऐसी कल्पना कर सकते हैं कि कोई इंसान किसी पतंग में फंसकर हवा में उड़ सकता है। ऐसा सुनने में भी एक बार को मजाक ही लगता है। हालांकि ताइवान में ऐसा सच में हुआ है। दरअसल ताइवान का काइट फेस्टिवल पूरी दुनिया में फेमस है और जानकारी के मुताबिक इस फेस्टिवल के दौरान यहां पर एक ऐसा हादसा हुआ, जिससे सभी की दिल की धड़कनें रुक सी गईं। दरअसल यहां पर एक 3 साल की बच्ची पतंग की पूंछ में(Girl Caught In Tail Of Kite) उलझ गई और इसकी वजह से वह आसमान में उड़ गई।
इस मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया(Social Media) पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाया गया है कि एक बच्ची बड़ी सी पतंग की पूंछ(Girl Caught In Tail Of Kite) में फंसकर हवा में उड़ गई और लगभग 100 फीट ऊपर जाने के बाद वापस नीचे आ गई। हालांकि जैसे ही वह पतंग आसमान से नीचे आई, वैसे ही लोगों ने बच्ची के पैर को पतंग की पूंछ से अलग किया। जबकि एक बार को बच्ची को हवा में उड़ता देख सभी की चीखें निकल गई थीं।
यही नहीं बताया जा रहा है कि यह बच्ची लगभग 30 सेकंड तक हवा में ही रही थी। लोगों को यह समझ में ही नहीं आ रहा था कि वह उस बच्ची को बचाने के लिए क्या करें। जबकि हवा में उड़ते हुए बच्ची के भी हाथ पांव फूल गए थे। जैसे ही हवा के सहारे पतंग नीचे की तरफ आई, तो लोगों ने उस बच्ची को पतंग से बाहर निकाला।
यह भी पढ़े
इस मामले को लेकर ताइवान के ही एक लोकल न्यूज चैनल ने बताया है कि पतंग में फंसने वाली बच्ची(Girl Caught In Tail Of Kite) का नाम लिन है। उसको इस घटना में मामूली चोटें ही आई हैं। हालांकि इस घटना के सामने आने के बाद आयोजकों ने उत्तरी-पश्चिमी ताइवान के हंशिनू शहर में त्यौहार को कट कर दिया। इस शहर के सरकारी अधिकारी का कहना है कि काफी तेजी से हवा चली, जिससे बच्ची के कमर के चारों तरफ पतंग की पूंछ लिपट गई थी। लेकिन गनीमत रही कि बच्ची को ज्यादा चोट नहीं लगी और बड़ी हादसा टल गया।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…