Image Source - Theceomagazine
भारत में जब 4G सेवा लांच की गई थी, उसी के बाद से 5जी के लांच होने को लेकर भी सुगबुगाहट चल रही थी। अब यह साफ हो गया है कि भारत में 5G(JIO 5G) सेवा कब लांच होने जा रही है। यह खुलासा रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी(Mukesh Ambani) ने खुद किया है।
उन्होंने इंडिया मोबाइल कांग्रेस(IMC) 2020 को मुख्य वक्ता के तौर पर संबोधित करते हुए बताया है कि अगले साल यानी कि 2021 के मध्य तक जियो 5G सेवा भारत में लांच कर दी जाएगी। सीओएआई, जो कि मोबाइल सेवा प्रदाताओं का एक मंच है, उसने दूरसंचार विभाग के साथ मिलकर इस सम्मेलन का मंगलवार को आयोजन किया।
अंबानी ने यह भी बताया कि सरकार की तरफ से जो आत्मनिर्भर भारत की नीति संचालित की जा रही है, यह उसका एक बड़ा उदाहरण साबित होगा। साथ ही उन्होंने जियो के गूगल के साथ मिलकर एक एंड्रॉयड फोन भी विकसित किए जाने के बारे में बताया, जो कि उनके मुताबिक अगले कुछ महीनों में बाजार में उतर जाएगा।
देश में 5G सेवाओं को शुरू करने के लिए नीतिगत कदम उठाए जाने की आवश्यकता पर बल देते हुए मुकेश अंबानी(Mukesh Ambani) ने कहा कि नीतिगत कदमों से ही किफायती दर पर सभी लोगों को 5G सेवा का लाभ मिल पाएगा।
यह भी पढ़े
भारत के हार्डवेयर विनिर्माण केंद्र के रूप में स्थापित किए जाने की जरूरत पर प्रकाश डालते हुए मुकेश अंबानी(Mukesh Ambani) ने कहा कि यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण क्षेत्र है और इसमें केवल आयात पर हमारे देश का निर्भर होना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि देश में 5G क्रांति का नेतृत्व भी जियो(JIO) ही करेगा।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…