Image Source - News18.com/ cricketaddictor.com
Munmun Dutta/Babita Iyer: टेलीविजन इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री मुनमुन दत्ता ने प्रसिद्ध कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में बबीता अय्यर(Munmun Dutta/Babita Iyer) के किरदार से खास पहचान बनाई है। यह शो जल्द ही 3000 एपिसोड पूरे करने वाला है जिसका कोरोना महामारी के बावजूद शूटिंग का काम चल रहा है। वैसे तो मुनमुन दत्ता पर लाखों युवा फिदा हैं लेकिन उनके दिल में कौन राज करता है, यह जानने के लिए सब उत्सुक्त रहते हैं। हालांकि इस सस्पेंस से खुद मुनमुन ने पर्दा उठा दिया है और अपने क्रश के बारे में जानकारी दी है।
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा'(Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में अपने प्रसिद्ध कैरेक्टर की बदौलत मुनमुन सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं और अपने फैन्स को अपने पोस्ट के जरिए अपडेट करती रहती हैं, खासकर इंस्टाग्राम पर। वर्तमान में, वह कोरोनो वायरस में लागू लॉकडाउन के दौरान घर पर समय बिताने के बाद फिर से शूटिंग में व्यस्त है।
इस दौरान टीवी टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार मुनमुन ने अपने क्रश का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि वह पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर(Shoaib Akhtar) को बहुत पसंद करती हैं और रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर तेज गेंदबाज उनका क्रश है। अख्तर के अलावा, उन्होंने बताया कि बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान(Shahrukh Khan) भी उन्हें काफी पसंद हैं।
यह भी पढ़े
हाल ही में तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में बबिता जी(Munmun Dutta/Babita Iyer) का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता को लेकर कयास लगाया जा रहा था कि वो भी बिग बॉस के घर में एंट्री करने जा रही है। लेकिन एक्ट्रेस ने इन खबरों को सिरे से नकार दिया था।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…