Image Source - Daijiworld
किसानों को विपक्षी पार्टियां गुमराह करने का प्रयास कर रही हैं। यह आरोप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) ने मंगलवार को अपने गुजरात दौरे के दौरान विपक्षी दलों पर लगाया। अपने संबोधन में उन्होंने किसानों को यह भरोसा भी दिलाया कि कृषि कानूनों(Kisan Bill) के संबंध में सरकार उनकी हर शंका का समाधान करने के लिए तैयार है।
प्रधानमंत्री मोदी(PM Narendra Modi) ने कहा कि दिल्ली के आसपास इन दिनों एक साजिश चल रही है किसानों को डराने की, लेकिन सच तो यही है कि कृषि कानूनों(Kisan Bill) के जरिए हम किसानों को पूरी आजादी दे रहे हैं।
मोदी ने इस दौरान कहा कि जिस तरीके से दूध लेने वाला आपके साथ कॉन्ट्रैक्ट करता है तो वह आपके पशु को लेकर नहीं जाता, उसी तरीके की आजादी किसानों को हम दे रहे हैं। कृषि कानून से जुड़ीं किसानों की जितनी भी शंकाएं हैं, सरकार इनके समाधान के लिए तैयार है। सरकार की प्राथमिकता ही किसानों के हित में कदम उठाने की है।
विपक्ष पर कृषि कानून को लेकर भ्रम फैलाने का और राजनीति करने का आरोप मढ़ते हुए मोदी ने यह भी कहा कि किसानों के कंधों पर रख कर वे बंदूक चला रहे हैं। कच्छ में किसानों के एक समूह से पीएम ने मुलाकात भी की।
यह भी पढ़े
कच्छ को पीएम मोदी(PM Narendra Modi) ने देश के सबसे विकसित जिलों में से एक बताते हुए कहा कि दुनिया भर के पर्यटकों के लिए यह सबसे पसंदीदा पर्यटन स्थल के रूप में उभरा है। कच्चे में दुनिया के सबसे बड़े हाइब्रिड एनर्जी पार्क के निर्माण को लेकर पीएम मोदी ने यह भी कहा कि एनर्जी पार्क के बन जाने से प्रदूषण का सामना करने में मदद मिलेगी।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…