Image Source - Mynation
एक और जहां आंदोलित किसानों ने सरकार की मांग को ठुकराते हुए आगामी 14 दिसंबर को देशभर में प्रदर्शन करने की घोषणा कर दी है, वहीं दूसरी ओर विपक्ष भी लगातार केंद्र सरकार पर बयानों की बौछार कर रहा है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी(Rahul Gandhi) ने भी केंद्र सरकार पर एक ट्वीट करके निशाना साधा है।
राहुल गांधी ने अपने ट्वीट के जरिए मोदी सरकार पर लोकतंत्र से छुटकारा पाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। अपने ट्वीट में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narednra Modi) के कार्यकाल में सुधार की तुलना चोरी से कर दी है। अपने इस ट्वीट में राहुल गांधी(Rahul Gandhi) ने लिखा है कि मिस्टर मोदी के कार्यकाल में सुधार चोरी के जैसा है। यही कारण है कि लोकतंत्र से वे छुटकारा पाना चाह रहे हैं।
राहुल गांधी(Rahul Gandhi) का यह ट्वीट नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत के गत मंगलवार को दिए गए उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने भारत में कुछ ज्यादा ही लोकतंत्र होने की बात की थी और इसकी वजह से यहां कड़े सुधारों को लागू करने को बहुत ही कठिन करार दिया था।
अमिताभ कांत स्वराज्य पत्रिका के एक कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने यह कहा था कि पहली बार देश में ऐसा हो रहा है कि कृषि, कोयला, खनन और श्रम जैसे अलग-अलग क्षेत्रों में कई सुधारों को केंद्र सरकार आगे बढ़ा रही है। ऐसे में इन सुधारों के अगले चरण को राज्य सरकारों को भी आगे बढ़ाना चाहिए।
यह भी पढ़े
नीति आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने तो यह भी कहा कि देश को प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए यहां और भी बृहद सुधारों की आवश्यकता है।
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…
Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…